Shukra rashi parivartan 2022: जुलाई में कई ग्रहों का राशि परिवर्तन होगा. ग्रहों की चाल में बदलाव 2 जुलाई से शुरू होगा, जिसका शुभ और अशुभ असर राशियों पर भी पड़ेगा. शुक्र ग्रह इस समय वृष राशि में है. 13 जुलाई को शुक्र सुबह 10 बजकर 50 मिनट पर मिथुन राशि में गोचर करेंगे. शुक्र दे‌व को धन, प्रेम, ऐश्वर्य, सौभाग्य, भौतिक सुख का कारक माना जाता है. शुक्र एक राशि में करीब 23 दिन तक रहते हैं. आइए जानते हैं शुक्र के राशि परिवर्तन से किन राशियों को लाभ होने वाला है.


मिथुन


शुक्र का गोचर मिथुन राशि वालों के लिए शुभ होगा. व्यापार में तरक्की के प्रबल आसार हैं. अगर किसी से साथ पार्टनरशिप में कारोबार कर रहे हैं तो मुनाफ मिलेगा. नौकरी के पदोन्नति मिल सकती है जिससे आर्थिक पक्ष मजबूत होगा. लंबे समय से रुक हुआ धन प्राप्त हो सकता है. यात्राएं फलदायी साबित होगी.


कुंभ


कुंभ राशि के जातकों को शुक्र के राशि परिवर्तन से करियर में सकारात्मक परिणाम मिलेंगे. आय के सोर्स में बढ़ोत्तरी होगी. आर्थिक नजरिए से ये समय आपके लिए अनुकूल रहने वाला है. नौकरी करने वालों की ऑफिस में कार्य की सराहना की जाएगा. कार्यस्थल पर वरिष्ठ अधिकारियों का साथ मिलेगा. हर काम में परिवार का सहयोग आपके साथ होगा. जीवनसाथ के साथ रिश्ते मजबूत होंगे.


तुला


तुला राशि के लोगों का व्यापार में विस्तार हो सकता है. कारोबार में बढ़ोत्तरी के नए अवसर मिलेंगे. अलग-अलग जगह से पैसा मिल सकता है. पैतृक संपत्ति से लाभ की संभावना है. नौकरी की तलाश कर रहे लोगों को अच्छे अवसर प्राप्त होंगे. दांपत्य जीवन में मधुरता आएगी.


Kamika ekadashi 2022: कामिका एकादशी का व्रत दिलाएगा पाप कर्मों से मुक्ति, जानें पौराणिक कथा


Guru Purnima 2022 Daan: गुरु पूर्णिमा पर इन चीजों का दान करना होता है फलदायी, राशि अनुसार करें उपाय


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.