Venus Transit 2022, Shukra Rashi Parivartan 2022: ज्योतिष शास्त्र में शुक्र का राशि परिवर्तन (Shukra Rashi Parivartan 2022) बेहद खास महत्व रखता है. शुक्र, भौतिक सुख-सुविधा, ऐश्वर्य, सौंदर्य, भोग विलास, प्रेम और रोमांस आदि के कारक ग्रह है. शुक्र ग्रह को भोर का तारा (Bhor ka Tara), सांझ का तारा भी कहा जाता है. इन्हें पृथ्वी की बहन कहा गया है. इनके राशि परिवर्तन से सभी राशियां प्रभावित होगी.


शुक्र का राशि परिवर्तन (Venus Transit 2022)


पंचांग के अनुसार शुक्र ग्रह 31 अगस्त 2022, बुधवार की शाम 4 बजकर 09 मिनट पर कर्क राशि से निकल कर सिंह राशि में प्रवेश करेंगे. वहीं सूर्य पहले से ही सिंह राशि में विराजमान हैं. शुक्र के सिंह राशि में गोचर करते ही इन राशियों की किस्मत खुलनी शुरू हो जाएगी. आइये जानते हैं कि किन राशियों पर शुक्र गोचर का शुभ असर पड़ेगा.


कुंभ राशि: शुक्र गोचर कुंभ राशि के 7वें भाव में होने जा रहा है. इस दौरान इनकी सुख-सुविधाओं में वृद्धि होगी. आर्थिक समस्याओं से निजात पाएंगे. पारिवारिक जीवन सुखद और आनंदवर्धक होगा.


वृश्चिक राशि: इस राशि के जातकों के लिए शुक्र गोचर बेहद शुभ होगा. इस दौरान इन्हें नौकरी में प्रमोशन मिलेगा और समाज में मान-सम्मान की वृद्धि होगी. व्यापार में वृद्धि होगी. जिससे मुनाफा बढ़ेगा. जमीन और वाहन खरीदने के प्रबल योग बने हैं. किस्मत का साथ मिलेगा.


तुला राशि: ज्योतिष के अनुसार, तुला राशि के स्वामी शुक्र देव हैं. ऐसे में शुक्र गोचर तुला राशि के जातकों के लिए अति लाभकारी साबित होगा. इस दौरान इनकी आर्थिक स्थिति मजबूत होगी. संतान की ओर से शुभ समाचार मिल सकता है.


वृषभ राशि: शुक्र का गोचर वृषभ राशि के चौथे भाव में होगा. वृषभ राशि के स्वामी भी शुक्र ग्रह ही हैं. ऐसे में शुक्र गोचर के दौरान इन राशि के जातकों के जीवन में सुख-समृद्धि और शांति की बढ़ोत्तरी होगी. घर-परिवार में खुशहाली रहेगी. इस दौरान वृषभ राशि के जातकों को किस्मत का भरपूर साथ मिलेगा.


 



 



 


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.