ग्रहों के सेनापति मंगल का मकर राशि में प्रवेश होने के ठीक बाद अब वैभव के कारक ग्रह शुक्र का भी राशि पर्दापण हो चुका है. शनि और शुक्र की खास मित्रता है. शुक्र का मकर राशि में 30 मार्च 2022 तक रहने वाले हैं. जिन लोगों की कुंडली में शुक्र ग्रह शुभ स्थिति में है, उनको इसके अच्छे परिणाम प्राप्त होंगे, जबकि जिन लोगों की कुंडली में शुक्र कमजोर है उन व्यक्तियों के लिए नकारात्मक प्रभाव देखने को मिल सकते हैं. तो चलिए जानते हैं कि धनु राशि के लोगों को शुक्र के इस परिवर्तन का क्या प्रभाव पड़ेगा?
शुक्र का राशि से दूसरी स्थिति में होना महाधनी योग की स्थिति उत्पन्न करना वाला है. यह गोचर काल कुल मिलाकर आपके लिए अच्छा बीतने वाला है. धन प्रदायक और धन संचरण की स्थितियां बनेंगी. बड़े लाभ आपकी झोली में गिर सकते हैं. भूमि भवन से संबंधित कार्य पूरे होंगे. प्रॉपर्टी खरीदने के अच्छे योग बन रहे हैं. यदि कहीं बातचीत चल रही है तो उसका फाइनलाइजेशन इस दौरान होने की संभावना है.
ऋण से मुक्ति मिलेगी. शुक्र संवाद शैली में सुधार करने वाले हैं. आपकी बातों से हर कोई आकर्षित होने वाला है, शुक्र और मंगल के साथ बुध का कांबिनेशन वाणी में मधुरता बढ़ाएगा जिससे लोग आपकी ओर खींचेगा. जो लोग खाने पीने से संबंधित व्यापार करते हैं. उनके लिए इस दौरान अच्छे फल मिलने वाले हैं. व्यापारियों को ग्राहकों से मधुर बोली का प्रयोग करना चाहिए. बड़े लाभ पाने के लिए प्रचार-प्रसार का सहारा लेना पड़े तो देर न करते हुए इसे तत्काल रूप से चालू कर दें.
परिवार के मध्य अच्छा समारोह और आयोजन हो सकता है. परिवारजनों के साथ संबंधों में सुधार की स्थितियां बनेगी. पैतृक संपत्ति से संबंधित विवादों से मुक्ति मिलने के पूरे चांसेज दिख रहे हैं. इस राशि के जिन लोगों की कन्या विवाह योग्य है उनका विवाह तय हो सकता है. धनु राशि वाले खानपान पर नियंत्रण रखें. जो लोग शराब या मांसाहार का सेवन करते हैं, उन्हें सलाह है कि वह इन सभी चीजों से दूरी बना लें. बाकि यह शुक्र विचरण आपके लिए हर प्रकार से अच्छे फल देने वाला है. उपाय के लिए हनुमान जी की आराधना करें और देवी की पूजा पाठ करें.