Venus Transit 2022, Shukra Gochar 2022 : मेष राशि या लग्न वालों के लिए शुक्र को गोचर महत्वपूर्ण होने जा रहा है. आपके कर्म भाव में शुक्र गोचर करेंगे, यहां पर शनि, मंगल और बुध पहले से ही विराजमान है, लेकिन बुध कुछ ही दिन में कुंभ राशि में चले जाएंगे. बुध के जाने के बाद यह तीनों ग्रह त्रिग्रही योग बनाएंगे. शुक्र मेष वालों के लिए बहुत कारक ग्रह नहीं हैं यह मेष के लिए पूर्ण मारक होते हैं, लेकिन इसके साथ ही यह दांपत्य सुख, व्यापारिक पार्टनर, कुटंब और बैंक बैलेंस को भी कंट्रोल करते हैं. इनके कर्मक्षेत्र में आने से लाभ होगा. यह ऑफिस के कामों में तकनीकी का प्रयोग करने की कला भी सिखाएंगे.


मेष वालों को अपने काम में बहुत टेक्नोलॉजी का प्रयोग करना चाहिए. जो लोग सॉफ्टवेयर, फैशन, फाइनेंस, सौंदर्य से संबंधित काम करते हैं उन्हें अधिक लाभ होता नजर आएगा.  यह आपके दांपत्य सुख में वृद्धि भी करेगा. कार्यक्षेत्र में जो आपका विरोध करते थे वह भी सहयोग करते नजर आएंगे. दूसरों की निरादर करना, गलत टीका-टिप्पणी करने से बचना चाहिए. विशेषकर महिला सहयोगियों का निरादर करना एवं उन पर छींटाकशी करना आपको मुसीबत में डाल सकता है. 


व्यापार कर रहे लोगों के लिए लाभ के प्रबल आसार दिख रहे हैं. विशेषकर इस दौरान विदेशी कंपनियों के साथ जुड़कर अच्छे फल मिलने की उम्मीद नजर आ रही है. करियर की ओर अग्रसर लोगों को मनचाही प्रगति मिलने वाली है. व्यापारिक दृष्टि से शुक्र का परिवर्तन विशेष रूप से लाभदायक सिद्ध होने वाला है. नौकरीपेशा लोगों के लिए भी समय बहुत अच्छा है. ऑफिस में टीम का पूरा सहयोग प्राप्त होगा. सभी लोग पूरी मदद करेंगे. यात्रा वह चाहे लंबी हो या छोटी अच्छे परिणाम दिलाएगी, इसलिए यदि मौका मिले तो यात्रा पर जाने के मौके से न चूकें. कुल मिलाकर शुक्र का यह परिवर्तन कार्यक्षेत्र वालों के लिए पूर्णरूप से सफलता देने वाला, श्रेष्ठ और लाभदायक सिद्ध होने वाला है. 


दांपत्य जीवन की ओर यदि बात की जाए तो यह समय जीवनसाथी के साथ अच्छा बीतेगा. लेकिन जीवन साथी की प्रगति में स्वयं बाधक बने तो  विवाद की स्थितियां बन सकती हैं. यदि पुरुष की मेष लग्न या राशि है तो उनको अपनी पत्नी का कार्यक्षेत्र अच्छा हो इसके लिए प्रयास करने चाहिए,  पत्नी जॉब करती हो तो उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलना चाहिए. यदि वह कोई पढ़ाई या करियर बनाना चाहती हो तो उनकी मदद करनी चाहिए. पत्नी के प्रसन्न रहने से शुक्र ग्रह के शुभ फल प्राप्त होते हैं. 


अनैतिक कार्यों से दूरी बनाकर रखना आपके लिए अच्छा होगा. शुक्र लग्जरी पसंद भी बनाएंगे. आपको आराम और आलस्य के अंतर को समझना होगा. यदि आवश्यकता से अधिक आराम किया तो आलस्य पकड़ लेगा जोकि आपको रोग देने लगेगा. जिन लोगों को शुगर की बीमारी है उनको विशेष सावधान रहना चाहिए. बाहर की हानिकारक वस्तुओं को खाने से बचना चाहिए. आराम के साथ साथ व्यायाम करने का नियम भी खंडित नहीं होना चाहिए.


विद्यार्थियों को भी अपनी पढ़ाई पर विशेष ध्यान देना चाहिए. सुबह जल्दी उठने का अभ्यास करना बहुत लाभकारी रहेगा. जो लोग फाइनेंस और फैशन के क्षेत्र की पढ़ाई कर रहे हैं उनकी मेहनत रंग लाएगी. सॉफ्टवेयर कंपनी में कार्य करने वालों की उन्नति के मार्ग खुलेंगे,  जो विदेश जाने के लिए प्रयास कर रहे हैं उनको भी अब अवसर प्राप्त हो  सकते हैं.


मंगल की मकर राशि में शनि देव के साथ बनेगी युति, विवाद, लड़ाई और तनाव की बन सकती है स्थिति, इन राशियों को रहना होगा सावधान


इस बार बन रहा है 'अग्नि पंचक' का योग, जानें ये कब से कब तक रहेगा, न करें ये काम