Venus Transit 2022, Shukra Gochar 2022 : शुक्र ग्रह को बृहस्पति के बाद दूसरा सबसे शुभ ग्रह माना जाता है. यह ग्रह मनुष्य के जीवन में सभी सांसारिक सुखों, सुख सुविधाओं, सौंदर्य और प्रेम का प्रतीक होता है. जिसकी कुंडली में ये ग्रह मजबूत होता है उसका जीवन खुशहाल और समृद्ध रहता है. यह ग्रह वृषभ और तुला राशि का स्वामी होता है और इन राशि का प्रतिनिधित्व करता है.  आइए जानते हैं -


शुक्र का यह परिवर्तन वृश्चिक राशि वालों की कुंडली में पराक्रम के घर में होने जा रहा है. शुक्र देव का पराक्रम से कोई विशेष लेना देना नहीं होता है. इस दौरान आप जोखिम तो उठाएंगे लेकिन ऐसे मामलों में जिससे आपको कोई फायदा नहीं होगा. कला और अपनी हॉबी से संबंधित कोई विशेष गुण हैं तो उसे आगे लाकर उस पर काम करने से अच्छे फल मिलेंगे.


अपना ज्यादातर समय अपने आप को आगे बढ़ाने में व्यतीत करें. यात्रा करने का मौका मिले तो कर सकते हैं. जीवन सुखद दौर से निकलता दिखाई दे रहा है. खुशियां आपके दरवाजे पर दस्तक दे रही हैं. जीवनसाथी और मित्रों के साथ छोटी-मोटी नोक झोंक होने की आशंका है, लेकिन इसके लिए आपको विशेष रूप से परेशान नहीं होना है. प्रियजनों का सहयोग मिलेगा. उनके साथ यह समय बहुत अच्छा बीतने वाला है. कलात्मक गुणों में वृद्धि होती दिख रही है, इसके लिए अपने प्रयासों में कमी न आने दें.


सामाजिक स्तर बढ़ता दिखाई दे रहा है. नाम, प्रसिद्धि और पद-प्रतिष्ठा का लाभ मिलेगा. जीवन साथी के लिए यह शुक्र का परिवर्तन शुभ फल देने वाला है. समय परिवार साथ अच्छा बीतेगा, होली के शुभ अवसर पर सभी के साथ एंजॉय करें. इस राशि के लोग इस दौरान शिव जी को सफेद चंदन और सफेद पुष्प चढ़ाएं ऐसा करने से  शुभ फल की प्राप्ति होगी.


Shani Dev : कुंभ राशि में 30 साल बाद शनि का होने जा रहा है गोचर, इन राशि वालों का चमक जाएगा भाग्य


Astrology : लाइफ पार्टनर की हर एक्टिविटी पर रखती हैं पैनी नजर, इस आदत के कारण उठाते हैं परेशानी