Shukra Gochar on 23 May: ज्योतिष में शुक्र ग्रह को प्रेम और संबंधो का ग्रह कहा जाता है. इनका राशि परिवर्तन 23 मई दिन सोमवार को होने वाला है. 23 मई को मेष राशि में प्रवेश के बाद शुक्र ग्रह 17 जून 2022 दिन शुक्रवार तक इस राशि में विराजमान रहेंगे. शुक्र ग्रह का यह राशि परिवर्तन विभिन्न राशियों को अलग-अलग ढंग से प्रभावित करेगा. शुक्र का मेष राशि में गोचर से न केवल प्रेम संबंधों पर इसका प्रभाव पडेगा बल्कि सामान्य संबंधों के साथ-साथ वित्तीय स्थिति और व्यक्ति का आर्थिक जीवन भी प्रभावित होगा. वास्तव में देखा जाये तो शुक्र का मेष राशि में परिवर्तन बहुत प्रभावशाली असर डालेगा. चूँकि शुक्र मेष राशि में प्रवेश करने जा रहें है, तो आइये देखें कि मेष राशि के जातकों पर इसका क्या प्रभाव पडेगा.


मेष राशि में गोचर से मेष पर असर (Effect of Venus transit in Aries on Aries)


मेष राशि के जातकों की जन्म कुंडली में शुक्र दूसरे और सातवें भाव के स्वामी हैं. शुक्र का यह गोचर कुंडली के पहले भाव से होगा. ज्योतिष के अनुसार मेष राशि का प्रथम भाव स्वयं, मानसिक क्षमताओं और सभी सांसारिक दृष्टिकोणों का प्रतिनिधित्व करता है. शुक्र के इस गोचर से मेष राशि के जातकों में प्रेम पाने की प्रबल लालसा होगी. प्रेम संबंधों में गजब का उत्साह रहेगा. लोग खूब मस्ती करेंगे. विवाहित युगल के लिए यह समय उत्साहजनक परिणाम देगा. अविवाहितों के लिए शादी के प्रस्ताव आ सकते हैं. आर्थिक बचत करना जरूरी होगा. सेहत संबंधी मसलों पर पैसा खर्च करना पड़ सकता है.



 


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.