Venus Transit 2022, Shukra Gochar May 2022:  ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक, शुक्र ग्रह 23 मई को रात्रि 8.39 मिनट पर मेष राशि में गोचर कर गए हैं. वे इस राशि में 18 जून 2022 को सुबह 08.28 मिनट तक विराजित होंगे. ज्योतिष शास्त्र में शुक्र ग्रह को सुख, रोमांस, धन लाभ और लग्जरी लाइफ का कारक माना जाता है. ऐसे में शुक्र ग्रह का मेष राशि में गोचर कुछ राशि के जातकों के लिए अति लाभदायक सिद्ध होगा. शुक्र का राशि परिवर्तन इन राशियों के जातकों की किस्मत खोल देगा. इन जातकों को बेसुमार धन लाभ प्राप्त होने के योग बने हैं. आइए जानते हैं ये राशियों कौन सी है जिन्हें अभूतपूर्व सफलता मिलने वाली है.  


तुला राशि: इस राशि के जातकों के लिए लव मैरिज करने का योग बन रहा है. जीवन में रोमांस बढ़ेगा. नौकरी मिलने के योग हैं. यात्रा पर जाना पड़ सकता है. भाई –बहन के संबंध और मजबूत होंगे.


मेष राशि: करियर में आगे बढ़ने के लिए नये अवसर आयेंगे. परेशानियां दूर होगी. लव लाइफ अच्छी रहेगी. नौकरी में तरक्की होगी. पारिवारिक स्थिति ठीक रहेगी.


मिथुन राशि: शुक्र ग्रह मिथुन राशि के पंचम और द्वादश भाव के स्वामी है. इनके मेष राशि में गोचर से मिथुन राशि के जातकों की इनकम में वृद्धि होगी. व्यापर में तरक्की होगी. हर तरफ आपके काम की तारीफ़ होगी.


कर्क राशि: शुक्र का गोचर आपकी कुंडली के दशम भाव में है. इससे इन जातकों को कार्यक्षेत्र और नौकरी में लाभ मिलेगा. नौकरी का ऑफर मिल सकता है. व्यापार में लाभ होगा. आर्थिक स्थिति मजबूत होगी. स्थान में बदलाव संभव है.


सिंह राशि: शुक्र ग्रह सिंह राशि के तृतीया और दशम भाव के स्वामी है. इनके मेष राशि में गोचर से इन जातकों की नौकरी की तलाश पूरी होगी. व्यापार में अच्छा मुनाफा होगा. सेहत ठीक रहेगी. प्रॉपर्टी में भी लाभ के योग बने हैं. विदेश यात्रा के भी योग हैं.



 



Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.