Venus Transit 2022, Shukra Gochar 2022 Good Effect: ज्योतिष शास्त्र में शुक्र को भौतिक सुख-सुविधाओं, भोग विलास और ऐश्वर्य का कारक ग्रह माना जाता है. ये एक शुभ ग्रह हैं. ज्योतिष के मुताबिक, शुक्र ग्रह 29 दिसंबर को शाम 04 बजकर 13 मिनट पर राशि परिवर्तन करते हुए शनि की राशि मकर में प्रवेश करेंगे. मकर में शुक्रदेव 22 जनवरी 2023 तक रहेंगे. मकर राशि में पहले से ही शनि देव विराजमान है. इनके मकर में पहुंचने से शनि के साथ युति भी बनायेंगे. ऐसे में शुक्र गोचर इन राशियों के लिए विशेष फलदायी हो गया है. आइये जानें इन राशियों के बारे में:-


शुक्र गोचर से इन राशियों को होगा विशेष लाभ


मेष राशि : ज्योतिष के अनुसार, मेष राशि वालों के लिए शुक्र दूसरे और सप्तम भाव के स्वामी माने गए हैं तथा इनका गोचर आपके 10वें भाव से होगा. कार्यस्थल पर जिम्मेदारियों के बढ़ने से आपको तरक्की और धन दोनों मिलेगा. भौतिक सुख-सुविधाओं में वृद्धि होगी. व्यापार में मुनाफा बढ़ेगा.


कन्या राशि: ज्योतिष के मुताबिक़, कन्या राशि के लिए शुक्र दूसरे और नवम भाव के स्वामी माने जाते हैं. वहीं इनका गोचर आपके पंचम स्थान से होगा. यह भाव जातक की शिक्षा, प्रेम और संतान का होता है. पंचम भाव में विराजमान शुक्र की दृष्टि आपके 11वें भाव पर होगी. इससे नवीन प्रेम संबंध बनेंगे. महिलाओं के व्यापार में वृद्धि होगी.


मकर राशि: मकर राशि वालों के लिए शुक्र पंचम और दशम भाव के स्वामी हैं. शुक्र का गोचर लग्न से होगा और शुक्र की दृष्टि आपके सप्तम भाव पर होगी. इससे आपको शुभ लाभ मिलेगा. हर काम में सफलता मिलेगी.


मीन राशि: इस दौरान उन्हें भाग्य का पूरा साथ मिलेगा. धन लाभ का योग बन रहा है. पारिवारिक जीवन सुखमय रहेगा. समाज में मान-सम्मान की बढ़ोत्तरी होगी.


यह भी पढ़ें 



Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.