Venus Transit 2022, Shukra Gochar in Leo: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, एक निश्चित समयावधि पर ग्रहों की चाल और दशा बदलती रहती है. जब कोई ग्रह एक राशि से निकल कर दूसरी राशि में गोचर करता है तो उसे ग्रह गोचर कहा जाता है. ज्योतिष गणना के मुताबिक, कल यानी 31 अगस्त  2022 को शुक्र ग्रह कर्क राशि से निकलकर सिंह राशि में प्रवेश करेंगे. ज्योतिष शास्त्र में शुक्र ग्रह को प्रेम, सौंदर्य और सुख का कारक ग्रह माना जाता है.


शुक्र ग्रह के प्रभाव से जातक को भौतिक, शारीरिक और वैवाहिक सुखों की प्राप्ति होती है. वहीँ शुक्र ग्रह जब शुभ होते हैं. तो जातकों पर मां लक्ष्मी की विशेष कृपा बरसाती हैं और वे जब अशुभ होते हैं तो जातकों को कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है. आइये जानें शुक्र के सिंह राशि में गोचर से किन राशियों को समस्याओं का सामना करना पड़ता है.


शुक्र गोचर से इन राशियों को रहना होगा सावधान



  • मिथुन राशि: शुक्र गोचर मिथुन राशि वालों के लिए शुभ नहीं होगा. इन्हें आर्थिक संकटों का सामना करना पड़ सकता है. खर्च में वृद्धि होगी. नौकरी व व्यापार में भी समस्या आ सकती है.

  • कर्क राशि: कर्क राशि वालों के खर्चों में अचानक वृद्धि होगी. इस दौरान कुछ ऐसे खर्चे आएंगे, जो आपको परेशान कर सकते हैं. सेहत भी ख़राब हो सकती है. ऐसे में इन जातकों को सेहत के प्रति सावधान रहना होगा.

  • कन्या राशि: कन्या राशि के जातकों के लिए शुक्र गोचर शुभ नहीं होगा. इन्हें आने वाले 15 दिनों तक काफी संभलकर रहना होगा. इस दौरान निवेश के लिए समय अनुकूल नहीं है. इस लिए किसी भी प्रकार के निवेश से बचें. खर्च में वृद्धि होगी. रिश्तों में मनमुटाव होगा.  

  • मकर राशि: शुक्र गोचर मकर राशि के जातकों के करियर में हलचल मचाएगा. इन्हें अपने करियर को लेकर सजग रहना होगा क्योंकि इस दौरान काफी परेशानियां आ सकती है. इस दौरान कोई बुरी खबर मिल सकती है.




Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.