Venus Transit 2022, Shukra Gochar 2022: सभी ग्रहों की चाल और दशा समय-समय पर बदलती रहती है. जब कोई ग्रह एक राशि से दूसरी राशि में प्रवेश करता है तो उसे उस ग्रह का गोचर कहा जाता है. पंचांग के मुताबिक, शुक्र ग्रह (Shukra Gochar 2022) 31 अगस्त को सूर्य की स्वराशि सिंह में प्रवेश कर चुके हैं. यहां पर सूर्य पहले से विराजमान हैं. शुक्र सिंह राशि में सूर्य के साथ मिलकर युति का निर्माण कर रहें हैं. सिंह राशि में सूर्य और शुक्र की युति इन 5 राशि वालों पर नकारात्मक प्रभाव डालेगा. इससे इन्हें आर्थिक हानि हो सकती है और उनके मान-सम्मान को ठेस लग सकता है.    


मिथुन राशि: शुक्र का सिंह राशि गोचर मिथुन राशि वालों के लिए आर्थिक समस्याएं खड़ी करेगा. खर्चे बढ़ेंगे. नौकरी और व्यापार में रुकावटें हो सकती है. भाई-बहन की आर्थिक मदद करें.


कर्क राशि: कर्क राशि वालों के लिए भी यह समय आर्थिक संकटों को भरा हो सकता है. इस लिए फिजूल खर्ची पर नियन्त्रण रखें, अन्यथा परेशानी में पड़ सकते हैं. सेहत का भी विशेष ध्यान रखें.


कन्या राशि: कन्या राशि के जातकों को शुक्र सूर्य युति के दौरान, काफी सावधान रहने की जरूरत है. इन्हें अपने खर्चे को नियंत्रित करना होगा अन्यथा आर्थिक स्थिति कमजोर होगी. यदि निवेश के मूड में हैं तो थोड़ा रुकना आपके लिए लाभप्रद होगा. शुक्र और सूर्य गोचर आपके रिश्तों में दूरी बनाने का काम कर सकता है. इस लिए रिश्तों को संभालना होगा.


मकर राशि: सिंह राशि में शुक्र गोचर तथा शुक्र और सूर्य की युति मकर राशि के जातकों के लिए बेहद अशुभ हो सकती है. इस युति के प्रभाव से इस राशि वालों के करियर के क्षेत्र में मुश्किलें खड़ी हो सकती हैं. इसलिए आपको काफी धैर्य बनाकर रहना होगा. किसी बुरी खबर से विचलित हो सकते है.


मीन राशि: सूर्य और शुक्र की युति का असर मीन राशि वालों के लिए आर्थिक समस्याएं खड़ी करेगा. समाज में मान-सम्मान को संभालना होगा.




Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.