(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Venus Transit 2022 : मकर राशि वालों को शुक्र देंगे आजीविका के क्षेत्र में अत्यंत श्रेष्ठ फल
Venus Transit 2022 : ग्रहों के राशि परिवर्तन का असर सभी 12 राशियों पर पड़ता है. शुक्र ग्रह को धन, वैभव और संपदा का कारक माना गया है.
Venus Transit 2022, Shukra Gochar 2022 : शुक्र दैत्यगुरु है और गुरु के बाद ज्ञान के मामले में इनका नाम आता है. ये वृष और तुला राशि का शुक्र ग्रह मकर राशि में आ चुके हैं और इस राशि में ये 31 मार्च 2022 तक रहने वाले हैं. शुक्र के राशि परिवर्तन से मकर राशि को क्या शुभ अशुभ फल मिलने वाले है. आइए जानते हैं -
शुक्र का यह परिवर्तन आपकी राशि में होने जा रहा है. इस राशि के लोगों के लिए यह परिवर्तन एक नए दौर को जन्म देने वाला है. शनि के साथ शुक्र की युति आपके लिए अच्छे अवसर लेकर आ सकती है. ग्रहों का तालमेल आपको लाभ दिलाने के मूड में है, ऐसे में अवसरों को भुनाने के लिए तैयार रहना होगा. लग्जरी लाइफ का आनंद ले पाएंगे. जीवन में कई क्षेत्रों में वृद्धि के योग बनेंगे. कार्यक्षेत्र में यह समय अच्छे फल देने वाला है. निःसंदेह इस परिवर्तन के कारण कई बिगड़ते काम बनेंगे.
संघर्ष से थोड़ी राहत मिलेगी. व्यक्तित्व में सकारात्मक बदलाव दिखाई देगा. जिससे भी आप मिलते हैं लोग आपसे आकर्षित होंगे. यह ऐसा समय होगा जहां सभी आपसे संतुष्ट दिखाई देंगे. भाई -बहनों का सहयोग करने का मौका मिले तो इससे पीछे न हटें, साथ ही उनका भी सहयोग आपको मिलेगा. जिससे आपके जीवन में खुशहाली आएगी. जीवनसाथी के साथ भी संबंधों में सुधार आएगा. जीवनसाथी के स्वास्थ्य का ध्यान रखने की आवश्यकता है. हालांकि थोड़ी परेशानियां आ सकती हैं. लेकिन इसके लिए प्रयासों में कमी न आने दें.
अपने मुख से कटु शब्द बोलने से बचें. विवादों और लड़ाई झगड़े की स्थितियां उत्पन्न न हो इसका ध्यान रखें. विद्यार्थियों, व्यापारियों और नौकरीपेशा लोगों को शुक्र का मकर राशि में परिवर्तन श्रेष्ठ फल देने वाला है. व्यापार से जुड़ा कोई बड़ा निर्णय लेने के लिए यह समय अच्छा है. कोई बदलाव करने को सोच रहे हैं. तो वह भी करने के लिए ग्रहीय स्थितियां आपके साथ हैं. व्यापार अपना कहीं और करना चाहते हैं तो कर सकते हैं. देवी मंदिर में मीठा और फूल अर्पित करें, अच्छे फल मिलेंगे.