Venus Transit 2022, Shukra Gochar 2022 : मकर राशि में परम मित्र शनि पहले से ही मौजूद है और हाल ही में मंगल ने भी इस राशि में प्रवेश किया था. ये तीनों ग्रह एक ही राशि में मिलकर त्रिगही योग बना रहे हैं. शुक्र-शनि की युति से शुक्र की राशियों वृषभ-तुला और शनि की राशि मकर-कुंभ के लोगों को विशेष लाभ होने वाला है. शेष राशियों के लिए इस युति का मिलाजुला असर देखने को मिलेगा. आइए जानते हैं कुंभ राशि वालों के लिए शुक्र क्या शुभ अशुभ फल देने वाले हैं.


कुंभ राशि वालों की कुंडली में शुक्र यात्रा, खर्च, विदेश की यात्राएं, और दुर्घटना के घर में आ गए हैं. पहले से जो परेशानियों, दुर्घटना इत्यादि की स्थिति बनी हुई थी. वह शुक्र के एकमात्र आ जाने से सुलझने वाली हो जाएंगी. काफी हद तक उनमें अंतर आ जाएगा. निःसंदेह यह बदलाव सकारात्मक होगा. जो मन को अच्छा लगने वाला भी है. भौतिक सुख-सुविधाओं की ओर बढ़ते नजर आएंगे. परंतु इसके लिए कोई भी गैर कानूनी कार्य को करने से बचना होगा. कर्ज भी लेने से बचें. खर्च में वृद्धि पहले से ही थी. लेकिन और बढ़ने की संभावना है. खर्च को गलत चीजों में न करें, अन्यथा समस्याएं हो सकती हैं. शुक्र का परिवर्तन शुभ फल देने वाला है.


कोर्ट कचहरी के मामले में सफलता मिलेगी. करियर के क्षेत्र में नए अवसर मिलेंगे. विदेश से जुड़ना और विदेशी धरती से जुड़कर लाभ कमाना इन सभी मामलों में सफलता हाथ लग सकती है. लंबी दूरी की यात्रा का प्लान बन रहा हो तो जा सकते है. प्रयोजन और कार्य सिद्ध होंगे. यह समय आपके हित में है. जीवनसाथी या परिवार के अन्य सदस्यों के साथ पिकनिक मनाने या घूमने जाने का प्लान कर सकते हैं. इस समय जीवनसाथी के स्वास्थ्य का ध्यान रखने की आवश्यकता है, उन्हें शुगर जैसी बीमारी के प्रति खासकर अलर्ट रहने की सलाह दें.


विद्यार्थियों के लिए यह समय अच्छे परिणाम दिलाने वाला है. नौकरीपेशा लोगों को कुछ समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है, लेकिन अन्य ग्रहों का सहयोग कार्य बिगड़ने नहीं देगा. जरूरतमंद महिला और कन्याओं को अपनी क्षमतानुसार शक्कर का दान करें.


Amalaki Ekadashi 2022: आमलकी एकादशी कब है, जानें डेट, टाइम और पारण


Rashifal : कुंभ राशि में होने जा रहा है मार्च 2022 का पहला राशि परिवर्तन, बनेगी तीन ग्रहों की युति, इन राशियों को रहना होगा सतर्क