Malavya Rajyog 2024: ज्योतिष शास्त्र में ग्रह-नक्षत्रों का खास महत्व होता है. ग्रहों के स्थान परिवर्तन से कई महत्वपूर्ण योग बनते हैं. सभी राजयोग में मालव्य राजयोग को बहुत शुभ और फलदायी माना जाता है. यह पंच महापुरुष योग में से एक है. शुक्र के किसी विशेष भाव या राशि में होने पर मालव्य योग बनता है.
शुक्र 19 मई, 2024 को वृषभ राशि में प्रवेश करने वाले हैं. वृषभ राशि में शुक्र के आने से मालव्य योग का निर्माण होगा. वैसे तो इस राजयोग का असर सभी राशियों पर पड़ेगा लेकिन कुछ राशियों को इस योग का विशेष लाभ मिलने की संभावना है. जानते हैं मालव्य राजयोग किन राशि के लोगों को सफलता दिलाने वाला है.
वृषभ राशि (Taurus)
मालव्य योग बनने से वृषभ राशि के लोगों के अच्छे दिन शुरू हो जाएंगे. मालव्य योग इसी राशि में बन रहा है इसलिए आपको इस योग के शुभ फल और अधिक मिलेंगे. इस समय आपके व्यक्तित्व में निखार आएगा. व्यापारियों को लाभ होगा. प्रभावशाली लोगों से संपर्क बनेंगे.
वैवाहिक जीवन के लिए यह समय अनुकूल रहेगा. इस दौरान आपको अपने पार्टनर का पूरा सहयोग मिलेगा. मालव्य योग आपको मान-सम्मान का पूरा लाभ दिलाएगा. इस राशि के लोगों को हर क्षेत्र में लाभ होगा.
कन्या राशि (Virgo)
शुक्र के वृषभ राशि में आने पर बन रहे मालव्य योग से कन्या राशि के लोगों को विशेष लाभ होगा. इस राशि के लोगों को भाग्य का पूरा साथ मिलेगा. आपको करियर में प्रगति करने और सफलता पाने के शानदार अवसर मिलेंगे.
करियर में प्रमोशन के भी योग बनने की संभावना है. आप प्रसन्न और संतुष्ट महसूस करेंगे. इस राशि के लोगों के वेतन में वृद्धि होने की संभावना है. आपको काम के सिलसिले में यात्रा करनी पड़ सकती है. आपकी ये यात्राएं सफल और लाभकारी सिद्ध होंगी. आपको कार्यक्षेत्र में सफलता प्राप्त होगी.
कुंभ राशि (Aquarius)
कुंभ राशि के लिए मालव्य योग बहुत लाभकारी सिद्ध होगा. इस योग के शुभ प्रभाव से आपकी सुख-सुविधाएं बढ़ेंगी. नौकरीपेशा जातकों के लिए पदोन्नति के योग बन रहे हैं. आपके वेतन में भी वृद्धि होने की संभावना है. आपकी आय के नए स्रोत बनेंगे. आपकी आर्थिक स्थिति में सुधार होगा. आप कोई नया वाहन या प्रॉपर्टी खरीद सकते हैं.
आपको कई नए अवसर प्राप्त होंगे. आप करियर में खूब तरक्की करेंगे. व्यापार में अच्छा मुनाफा मिलेगा और आपका बिजनेस तेजी से आगे बढ़ेगा. आपका आर्थिक जीवन बहुत अच्छा रहेगा. विदेश यात्रा पर जाने के योग बनेंगे.
ये भी पढ़ें
शनिवार को लगाएं ये खास पौधा, शनि देव की होगी कृपा, शनि दोष और साढ़ेसाती से मिलेगी राहत
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.