(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Venus Transit in Cancer: शुक्र गोचर से इन राशियों को उठानी पड़ेगी मुश्किलें, पैसों की होगी कमी, व्यापर में होगा भारी नुकसान
Venus Transit In Cancer 2022: शुक्र 7 अगस्त को कर्क राशि में गोचर करेंगे. इन राशियों के लिए शुक्र गोचर बुरा समय लेकर आ रहा है.
Shukra Gochar Bad Effect: ज्योतिष (Astrology) के अनुसार, शुक्र ग्रह (Venus) 7 अगस्त को सुबह 5 बजकर 20 मिनट पर कर्क राशि में प्रवेश करेंगे और ये यहां पर 31 अगस्त तक विराजमान रहेंगे. इसके बाद शुक्र देव (Sukra Dev) सिंह राशि में गोचर करेंगे. शुक्र ग्रह को प्रेम, वैवाहिक सुख और भौतिक सुखों का कारक ग्रह माना जाता है. इनके राशि परिवर्तन से सभी 12 राशियों पर शुभ-अशुभ प्रभाव दिखाई पड़ता है लेकिन इन राशियों की आर्थिक और लव लाइफ विशेष रूप से प्रभावित होगी.
मेष राशि: शुक्र ग्रह के कर्क राशि में गोचर से मेष राशि के जातकों की लव लाइफ में कुछ परेशानियां आ सकती हैं. छोटी –छोटी बातों को लेकर तनाव की स्थिति पैदा हो सकती है. हालांकि आपकी सेहत ठीक रहेगी परंतु इस पर ध्यान देने की जरूरत है. अनावश्यक खर्चों पर नियंत्रण रखें.
कन्या राशि: शुक्र का गोचर आर्थिक दृष्टि कन्या राशि के जातकों के लिए शुभ नहीं है. इन्हें व्यापर में कुछ परेशानियों का समाना करना पड़ा सकता है. लाभ में कमी हो सकती है. इस दौरान किसी से पैसे का लेनदेन करना प्रतिकूल हो सकता है. इस लिए इस दौरान पैसे के मामले में रिस्क न उठायें तो बेहतर होगा. यदि आप निवेश के बारे में सोच रहें हैं तो यह समय शुभ नहीं है. ऐसे में बेहतर यह होगा कि अभी कुछ समय के लिए निवेश करने की इच्छा का परित्याग करें या फिर बहुत सोच समझकर ही पैसे का निवेश करें. सेहत की दृष्टि से यह समय ठीक है लेकिन सेहत पर अधिक ध्यान देने की जरूरत है.
तुला राशि: तुला राशि वालों के लिए इस समय पारिवरिक जीवन में थोडा संघर्ष हो सकता है. ऐसे में आपको बुजुर्गों की सलाह पर ध्यान देना चाहिए. इस दौरान घर में सभी लोग मिलकर कोई शुभ कार्य करें तो बेहतर होगा. नौकरी तथा व्यापर के लिए यह समय कई चुनौतियाँ लेकर आ रहा है. इस लिए सजग रहना उचित होगा.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.