Shukra Gochar July 2022: अगले सप्ताह से इन राशियों का होने वाला है भाग्योदय, शुक्र कराएंगे विदेश यात्रा
Shukra Gochar 2022: ज्योतिष में शुक्र ग्रह को सुंदरता और विवेक का ग्रह माना जाता है. ये 13 जुलाई को मिथुन राशि में गोचर करेंगे.
Shukra Gochar 2022 in July, Astrology: ज्योतिष में शुक्र ग्रह को धन, प्रेम, ऐश्वर्य, सौभाग्य, सुंदरता, विवेक और भौतिक सुख का कारक ग्रह माना जाता है. ये 13 जुलाई को स्वराशि वृषभ राशि से निकलकर मिथुन राशि में गोचर करेंगे. शुक्र का गोचर 13 जुलाई को सुबह 10 बजकर 50 मिनट पर होगा. 7 अगस्त 2022 तक शुक्र मिथुन राशि में विराजमान रहेंगे. उसके बाद कर्क राशि में प्रवेश करेंगे. ज्योतिष के अनुसार शुक्र एक राशि में करीब 23 दिन तक रहते हैं. कहते हैं कि शुक्रदेव कुंडली में उच्च स्थान पर विराजमान होकर जातकों को फर्श से अर्श तक पहुंचा देते हैं. 13 जुलाई को इनके गोचर से इन राशि के जातकों को विदेश यात्रा पर जाने का शुभ योग बन रहा है. आइये जानें इस गोचर से किन्हें मिलेगा लाभ.
इन राशियों को मिलेगा लाभ
मिथुन राशि: शुक्र गोचर से इस राशि के जातकों को नौकरी में उन्नति मिलेगी. इन्हें विदेश जाने का अवसर मिलने वाला है. जो लोग विदेशी कंपनियों में काम कर रहे है. उन्हें बेसुमार लाभ होने वाला है. जो साझेदारी में काम कर रहें हैं या करने की सोच रहें हैं. दोनों को लाभ मिलेगा.
तुला राशि: शुक्र गोचर इस राशि के जातकों के लिए शुभ समय लेकर आया है. इस दौरान इन्हें धन मिलने के प्रबल योग बने हैं. इन्हें पैतृक संपत्ति से लाभ होगा. करियर में प्रोनात्ति होने के अवसर मिलेंगे. बिजनेस में कोई बड़ी डील हो सकती है.
धनु राशि: नौकरी पेशा से लोगों के लिए ये समय बेहद शुभ और अनुकूल है. इनकी आर्थिक स्थिति मजबूत होगी. कार्य स्थल पर उच्च पदाधिकारियों का समर्थन मिलेगा. बिजनेस में अच्छा लाभ मिलेगा.
कुंभ राशि: इस राशि के लोगों की आर्थिक स्थिति बेहतर रहेगी. वहीं, करियर में सकारात्मक परिणाम देखने को मिलेंगे. आर्थिक स्रोत बढेगा. उच्चाधिकारियों का सहयोग मिलेगा. नौकरी से जुड़े लोगों को बड़ी सफलता मिल सकती है. हर कार्य में भाग्य साथ देगा और सफलता मिलेगी.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.