Shukra Rashi Parivartan 2021: कन्या राशि में शुक्र का गोचर होने जा रहा है. कन्या राशि में शुक्र का राशि परिवर्तन महत्वपूर्ण माना जा रहा है. कन्या राशि को शुक्र की नीच राशि माना गया है. इसलिए कन्या राशि में शुक्र का प्रवेश विशेष फल प्रदान करेगा.
ज्योतिष शास्त्र में शुक्र ग्रह को सभी नवग्रहों में विशेष दर्जा प्राप्त है. कलियुग में शुक्र ग्रह को प्रभावशाली ग्रह के तौर पर देखा जाता है. वृषभ और तुला राशि का स्वामी शुक्र को माना गया है. इसके साथ ही शुक्र को इन चीजों का भी कारक माना गया है-
- लग्जरी लाइफ
- मनोरंजन
- वैवाहिक सुख
- लोकप्रियता
- कला
- फैशन
- सौंदर्य
- लव रिलेशन
शुक्र का राशि परिवर्तन
11 अगस्त 2021 बुधवार को शुक्र का राशि परिवर्तन कन्या राशि में होगा. इस दिन प्रात: 11 बजकर 20 मिनट पर शुक्र सिंह राशि को छोड़कर कन्या राशि में प्रवेश करेंगे. कन्या राशि में शुक्र 25 दिनों तक रहेंगे. इसके बाद शुक्र तुला राशि में आ जाएंगे. शुक्र तुला राशि के स्वामी माने गए हैं.
कन्या राशिफल
शुक्र का राशि परिवर्तन कन्या राशि में होने जा रहा है इसलिए सबसे अधिक प्रभाव कन्या राशि वालों पर ही देखने को मिलेगा. कन्या राशि शुक्र की नीच राशि होने के कारण कुछ मामलों में विशेष सावधानी बरतने की जरूरत है.
लव राशिफल- कन्या राशि वाले इस गोचर काल में लव रिलेशन को लेकर सतर्क रहें. वाद विवाद की स्थिति से दूर रहने का प्रयास करें. भावनाओं का ध्यान रखें. भावनाओं को अनदेखा करना ठीक नहीं होगा. विनम्रता का त्याग न करें.
करियर राशिफल- कन्या राशि वालों के लिए जॉब में तनाव की स्थिति बन सकती है. अपने वरिष्ठ पदाधिकारियों से मधुर संबंध बनाकर रखें. कार्यों को समय पर पूर्ण करें. लापरवाही न बरतें.
आर्थिक राशिफल- कन्या राशि वालों के शुक्र का गोचर धन के मामलों को सबसे अधिक प्रभावित करेगा. इस दौरान धन के व्यय में वृद्धि हो सकती है. धन की कमी महसूस कर सकते हैं. इसलिए धन के मामलों में विशेष सावधानी बरतें.
यह भी पढ़ें:
Chanakya Niti: दांपत्य जीवन में खुशियां भरती हैं ये छोटी- छोटी बातें, जानें चाणक्य नीति
Safalta Ki Kunji: लक्ष्मी जी इन गलत आदतों को पसंद नहीं करती हैं, दूर रहने से जीवन में मिलती है सफलता