Venus transit in Virgo, Shukra Gochar 2022: ज्योतिष गणना के मुताबिक, शुक्र ग्रह 24 सितंबर 2022, शनिवार को रात 8.51 बजे कन्या राशि में प्रवेश कर चुके हैं. शुक्र ग्रह सिंह राशि से निकल्रकर बुध की राशि कन्या में प्रवेश किये थे. वैदिक ज्योतिष में शुक्र ग्रह को शुभ ग्रह माना जाता है. इन्हें असुरों के गुरु शुक्राचार्य के रूप में जाना जाता है. शुक्र ग्रह विलासता, धन, वैभव, रोमांस, ऐश्वर्य प्रेम, कामुक विचारों और भौतिक सुखों के लिए जिम्मेदार माना जाता है.


शुक्र ग्रह की कुंडली में स्थिति


शुक्र ग्रह जब किसी जातक की कुंडली में मजबूत स्थिति में होते हैं, तो वह जीवन में प्रेम व भौतिक सुख को प्राप्त करता है. वहीं जिसकी कुंडली में शुक्र ग्रह की स्थिति कमजोर होती है, उन्हें अपयश, पारिवारिक विवाद और कई प्रकार के दुखों का सामना करना पड़ता है. शुक्र ग्रह वृषभ और तुला राशि के स्वामी हैं. मीन राशि इसकी उच्च और कन्या इसकी नीच राशि मानी जाती है.


मीन राशि वाले रहें अलर्ट और भूलकर भी करें ये काम


शुक्र मीन राशि के सप्तम भाव में हैं. 7वें  भाव से व्यक्ति के वैवाहिक जीवन, जीवनसाथी और जीवन से संबंधित क्षेत्र प्रभावित होते हैं. चूंकि मीन राशि शुक्र की उच्च राशि है. इस लिए मीन राशि के जातकों को कोई भी ऐसा कार्य नहीं करना चाहिए, जिससे कि उन्हें परेशानियों का सामना करना पड़े. इन्हें कार्य क्षेत्र पर अधिक मेहनत करनी चाहिए. जिससे मनमाफिक लाभ मिल सके. खुद को केवल अपने लक्ष्यों पर केन्द्रित करना चाहिए. सेहत के प्रति सजग रहें. कुछ भी ऐसा न करें जो सेहत को नुकसान करे. आर्थिक क्षेत्र से जुड़ा कोई भी फैसला खूब सोच समझकर लेना चाहिए ताकि कोई धन हानि न हो. किसी कागजात को पढ़कर ही साइन करें.


शुक्र, बुध, सूर्य और केतु की युति  


 जानकारी के लिए बता दें कि मौजूदा समय में बुध की कन्या राशि में शुक्र गोचर के पहले सूर्य और बुध गोचर कर चुके है. इनके पहले केतु वहां विराजमान थे. ऐसे में यहां पर चार ग्रहों की युति भी बनी हुई है.




Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.