(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Venus Transit May 2022 : 23 मई को मेष राशि में बनने जा रहा है खतरनाक योग, रहना होगा सावधान
Venus Transits to Aries on 23 May 2022 : मेष राशि में एक अशुभ योग बनने जा रहा है. इसलिए जिन लोगों की मेष राशि है उन्हें सावधान रहने की जरूरत है.
Venus Transits 2022 : मेष राशि में इस समय पाप ग्रह राहु बैठा हुआ है. ज्योतिष शास्त्र में राहु को एक मायावी और रहस्यमय ग्रह भी माना गया है. राहु को छाया ग्रह भी बताया गया है. राहु मेष राशि में गोचर कर रहा है. मेष राशि मंगल की राशि है. राहु जब मंगल या उससे जुड़ी राशि के संपर्क में आता है तो कुछ खराब फल भी प्रदान करता है.
23 मई 2020 को पंचांग के अनुसार शुक्र ग्रह का राशि परिवर्तन होने जा रहा है. इस दिन प्रात: 8 बजकर 16 मिनट पर शुक्र मीन राशि को छोड़कर मेष राशि में आ जाएगा. जहां पर राहु और शुक्र की युति बनेगी. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार शुक्र और राहु की युति से क्रोध योग का निर्माण होता है.
राहु की शुक्र से मित्रता है
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार राहु की शुक्र से मित्रता है. लेकिन मेष राशि में होने के कारण इस पर मंगल का प्रभाव भी पड़ रहा है. राहु को जहां अचानक होने वाली घटनाओं का कारक माना गया है. वहीं शुक्र ग्रह को भोगविलास, प्रेम संबंध, दांपत्य जीवन आदि का कारक माना गया है.
मेष राशि वालों को इन बातों का रखना होगा ध्यान
शुक्र का राशि परिवर्तन वैसे तो सभी 12 राशियों को प्रभावित करेगा. लेकिन मेष राशि में गोचर होने के कारण इसका प्रभाव इसी राशि पर अधिक देखने को मिलेगा. मेष राशि वालों को इस दौरान विवादों से बचना होगा, शत्रुओं से सावधान रहें और अपनी वाणी पर काबू रखें. किसी से भी कठोर वचन न बालें. क्रोध से दूर रहें. इसके साथ ही जीवनसाथी के साथ धोखा न करें. अशुभता से बचने के लिए भगवान शिव की पूजा करें.
Disclaimer : यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
Weekly Horoscope : 23 से 29 मई तक इन राशियों को रखना होगा विशेष ध्यान, जानें साप्ताहिक राशिफल
Chanakya Niti : लक्ष्मी जी क्यों नाराज हो जाती हैं? क्या आप जानते हैं, जानें आज की चाणक्य नीति