30 दिसंबर को शुक्र धनु राशि में करेंगे प्रवेश, इन 4 राशि वालों को नौकरी में मिल सकता है प्रमोशन
Venus Transit 2021: 30 दिसंबर को शुक्र ग्रह वक्री अवस्था में धनु राशि में प्रवेश कर जाएगा. इस राशि में शुक्र के प्रवेश करते ही 4 राशि वालों की किस्मत चमक जाएगी. जानिए ये कौन सी राशियां हैं.
Shukra Rashi Parivartan December 2021: शुक्र ग्रह को प्यार, रोमांस, वित्त और भौतिक सुखों का कारक ग्रह माना जाता है. जिस व्यक्ति की कुंडली में इस ग्रह की स्थिति मजबूत होती है उसे वैवाहिक सुख, प्रेम संबंध में सफलता, धन-दौलत सबकुछ हासिल होता है. 30 दिसंबर को शुक्र ग्रह वक्री अवस्था में धनु राशि में प्रवेश कर जाएगा. इस राशि में शुक्र के प्रवेश करते ही 4 राशि वालों की किस्मत चमक जाएगी. जानिए ये कौन सी राशियां हैं.
मेष राशि: इस राशि के लोगों के लिए शुक्र का गोचर शुभ साबित होगा. नौकरी में लाभकारी परिणाम प्राप्त होने के आसार रहेंगे. आपको करियर में मनवांछित सफलता मिलेगी. प्रतियोगी परीक्षाओं में शामिल होने वालों के लिए ये गोचर विशेष लाभकारी साबित हो सकता है. बिजनेस करने वालों को भी सुनहरी सफलता मिलने के आसार रहेंगे. कुल मिलाकर आपके करियर के लिहाज से ये गोचर काफी शुभ रहने वाला है.
वृषभ राशि: इस परिवर्तन के दौरान आपको अचानक से लाभ प्राप्त होने के प्रबल आसार रहेंगे. अगर आपने कोई कर्ज लिया है तो इस अवधि में आप उसका निपटारा कर सकेंगे. सैलरी में अच्छी बढ़ोतरी की उम्मीद है. नई नौकरी के ढेरों अवसर इस दौरान प्राप्त हो सकते हैं. आय अच्छी रहेगी. धन की बचत कर पाने में भी आप सफल रहेंगे.
मिथुन राशि: शुक्र का राशि परिवर्तन आपके लिए भी विशेष रूप से फलदायी साबित हो सकता है. कड़ी मेहनत का अच्छा फल प्राप्त होगा. भाग्य का साथ मिलेगा. बिजनेस वाले जातकों के लिए भी समय अच्छा है. जो लोग नौकरी बदलने की सोच रहे हैं उन्हें इस दौरान पैसे वाली नौकरी के ऑफर आ सकते हैं. कार्यस्थल में आपकी इमेज अच्छी रहेगी.
वृश्चिक राशि: इस राशि वालों के लिए भी ये गोचर अच्छा साबित होगा. आप धन का संचय कर पाने में सफल रहेंगे. व्यापार में विस्तार होगा. इनकम अच्छी रहेगी. नौकरी बदलने के लिए समय अच्छा है. सैलरी में अच्छी खासी ग्रोथ होने की उम्मीद है.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
यह भी पढ़ें: