Vidur Niti: विदुर की इन नीतियों को अमल में लाकर बन सकते हैं अमीर, जीवन में नहीं आएगी गरीबी
Vidur Niti: महात्मा विदुर ने उन नीतियों / शिक्षाओं को बताया है. जिनको अमल में लाने से व्यक्ति के जीवन में कभी गरीबी नहीं आती और वह हमेशा अमीर बना रहता है.
Vidur Niti: विदुर नीति के माध्यम से महात्मा विदुर द्वारा दी गई शिक्षाओं का महत्व आज के समय में भी उतना ही प्रासंगिक है जितना कि तत्कालीन समय में हुआ करती थी. महात्मा विदुर ऋषि वेदव्यास के पुत्र एवं पांडू और धृतराष्ट्र के भाई थे. इनका जन्म एक दासी के गर्भ से हुआ था. महात्मा विदुर काफी दूरदर्शी सोच के थे. महाभारत काल के प्रमुख ज्ञानियों में से महात्मा विदुर भी एक थे. इन्हें हस्तिनापुर का महामंत्री बनाया गया था.
विदुर नीति क्या है?
महाभारत के युद्ध के समय महात्मा विदुर और हस्तिनापुर के महाराजा धृतराष्ट्र के बीच हुए वार्तालाप को ही विदुर नीति के रूप में जाना जाता है. इसमें कूटनीति, युद्धनीति से लेकर राजनीति की बारीक से बारीक बातों का उल्लेख किया गया है. विदुर नीति में जीवन को सुगम और सरल बनाने के लिए कई बातों को बताया गया है. मौजूदा समय के इस भौतिकवादी युग में लगभग हर मनुष्य को पैसे की चाह होती है. बहुतों के पास पैसा आता भी है परंतु वह पैसा रुक नहीं पाता. ऐसे में महात्मा विदुर की वे नीतियाँ और भी प्रासंगिक हो गई हैं, जिनको अमल में लाने से लोग अमीर बन सकते हैं और उन्हें कभी गरीबी नहीं आती है.
विदुर नीति की शिक्षाएं
- धन का सही इस्तेमाल करें: महात्मा विदुर कहते हैं कि धन कमाना जितना जरूरी होता है उससे कहीं अधिक जरूरी धन का संचय करना है. ऐसे में जब भी धन का निवेश करने जा रहें हों तो कई बार इसे सोचें. उसके बाद ही निवेश करें.
- सही रास्ते से ही धन कमायें: महात्मा विदुर जी कहते हैं कि व्यक्ति को सही तरीके से ही धन कमाना चाहिए. लोग जल्दी धन कमाने के चक्कर में कभी –कभी गलत रास्ता चुन लेते हैं. गलत रास्ते से कमाया हुआ धन बर्बादी का कारण बनता है. इस लिए सही रास्ते से ही धन कमायें. यही धन तरक्की का मार्ग मजबूत करता है.
- बचत करना सीखें : महात्मा विदुर ने अपनी विदुर नीति में बताया है कि धन के संचय के लिए मन को काबू रखना बेहद जरूरी है.
- बुरी लतों के चक्कर में न फंसे: विदुर नीति के अनुसार बुरे समय में भी धैर्य को बनाये रखें और गलत काम न करें. इसके साथ अधिक पैसा होने पर गलत लत के चक्कर में न पड़ें.
यह भी पढ़ें
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.