Vidur Niti: बार- बार की असफलता से हैं परेशान तो विदुर नीति की ये बातें खोलेगी पैसे और सफलता के द्वार
Vidur Niti: यदि आप काफी कोशिश के बावजूद भी बार- बार असफल हो रहें हैं तो विदुर नीति की इन बातों को अमल में लायें. महात्मा विदुर के अनुसार ये गुण सफलता के द्वार खोलेगी तथा पैसों की कमी नहीं रहेगी.
![Vidur Niti: बार- बार की असफलता से हैं परेशान तो विदुर नीति की ये बातें खोलेगी पैसे और सफलता के द्वार Vidur Niti If You Are facing Failures again to again Then Follow Vidur Niti rules get Money And Success Vidur Niti: बार- बार की असफलता से हैं परेशान तो विदुर नीति की ये बातें खोलेगी पैसे और सफलता के द्वार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/28/6301e7ef09a4cf66b5c54dcd2cdbcfcb1674905085663278_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Vidur Niti: हर व्यक्ति अपने जीवन में कोई न कोई लक्ष्य निर्धारित करता है और उसे प्राप्त करने के लिए हमेशा प्रयास भी करता है. परंतु कुछ लोग ऐसे होते है जिन्हें सफलता बहुत जल्द मिल जाती है. वहीं इस समाज में कुछ लोग ऐसे भी होते हैं जिन्हें बार –बार प्रयास करने के बाद भी सफलता नहीं मिलती है अर्थात वे बार-बार असफल हो जाते हैं.
ऐसा नहीं है कि जो लोग असफल हो जाते हैं वे मेहनत नहीं करते हैं. हाँ यह जरूर है कि उनकी मेहनत में कहीं न कहीं कुछ कमी जरूर रह जाती है. ऐसे में महात्मा विदुर की ये कुछ बातें अमल में जरूर लानी चाहिए. जिसका जिक्र विदुर नीति में किया गया है. आइये जानें विदुर नीति की उन बातों को जिस पर अमल करके हम अपने लिए सफलता और धन के द्वार खोल सकते हैं.
उचित समय पर काम को पूरा करने की आदत डालें: महात्मा विदुर कहते है कि यदि जीवन में सफलता पानी और आगे बढ़ना है तो हर काम को उचित समय पर पूरा करने की आदत डालें. यदि आपको नौकरी में तरक्की करनी है और आगे बढ़ना है तो सारे काम को डेड लाइन के पहले ही पूरा करें. यदि ऐसा नहीं करते हैं तो आपकी प्रगति बाधित होगी. इसलिए किसी भी एक छोटे काम को लेकर घंटों का वक्त न लगाएं बल्कि वक्त पर सभी काम खत्म करें.
निडर और साहसी बनें: विदुर नीति के अनुसार यदि जीवन में सफलता प्राप्त करनी है तो अपने अंदर से डर को निकाल दें अर्थात निडर और साहसी बनें. विदुर जी कहते है जो व्यक्ति निडर और साहसी होता है वह फैसले लेने में संकोच नहीं करता है. यही नहीं शास्त्रों में कहा भी गया है कि जिस इंसान के अंदर साहस नहीं है, उसका जीवन व्यर्थ है. इस लिए जो लोग निडर होकर ईमानदारी से अपना काम करते हैं उन्हें सफलता और धन दोनों की प्राप्ति होती है.
अधिक देर तक न सोएं: महात्मा विदुर जी कहते हैं कि यदि आपको सफलता प्राप्त करनी है तो ज्यादा देर तक सोने की आदत को तुरंत छोड़ दें. विदुर नीति के अनुसार व्यक्ति को जितनी नींद की जरूरत है उतनी देर तक ही सोयें. उससे अधिक देर तक कदापि न सोयें. महात्मा विदुर कहते हैं कि जो लोग देर तक सोते हैं. उन्हें हमेशा असफलता घेरे रहती है और वे आगे तरक्की नहीं कर पाते हैं.
आलस्य से दूर रहें: अक्सर यह कहते हुए सुना जाता है कि आलस्य मनुष्य का सबसे बड़ा दुश्मन है. आलसी व्यक्तियों का कभी भी कोई भी काम समय से पूरा नहीं होता है. आलस्य से व्यक्ति की छवि खराब होती है और वह अपने जीवन में प्रगति नहीं कर पाता. विदुर नीति के अनुसार सफलता और धन पाने के लिए आलस्य का त्याग करना होगा और अपनी पूरी ऊर्जा के साथ काम को करना होगा.
यह भी पढ़ें
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)