Mahatma Vidur Niti, Mahabharat: महाभारत काल (Mahabharat) में एक दिन महाराज धृतराष्ट्र (Maharaj Dhritarashtra) बहुत चिंतित थे और अति व्याकुलता के कारण उन्हें नींद नहीं आ रही थी, तो उन्होंने महात्मा विदुर (Mahatma Vidur) को बुलाया. महाराज ने महात्मा विदुर को अपनी व्याकुलता और नीद न आने का कारण बताया. तब महात्मा विदुर ने महाराज की व्यथा जानकार कुछ महत्वपूर्ण नीतियों के बारे में जानकारी दी.
विदुर जी ने कहा कि चाहे महिला हो पुरुष इन चार बातों को अपने जीवन में जरूर ध्यान रखनी चाहिए. ये बातें उनकी रात की नींदें और दिन का चैन खत्म कर देती हैं.
काम की इच्छा: यदि किसी व्यक्ति की काम भावना जग जाये तो वह उस व्यक्ति का चैन खो देती हैं, नींदें उड़ जाती हैं जब तक कि उसके काम वासना की तृप्ति न हो. विदुर ने बताया कि काम की भावना व्यक्ति के मन को अशांत कर देती है. यह भावना महिला और पुरुष दोनों की नींद उड़ा देती है.
शक्ति शाली व्यक्ति से शत्रुता होना: जब किसी महिला या पुरुष की शत्रुता किसी शक्तिशाली व्यक्ति से हो जाती है तो भी उसे नींद नहीं आती. कमजोर और साधनहीन व्यक्ति हमेशा अपने शत्रु से बचने के उपाय के बारे में सोचता रहता है और वह हमेशा दिन रात इसी सोच में डूबा रहता है कि उसका शत्रु कहीं उसे कोई क्षति न पहुंचा दे.
चोरी की आदत : जिस किसी व्यक्ति का आचरण चोरी करना होता है तो वह अपने मन को चोरी करके ही शांत करेगा. जिसकी आदत चोरी करने की पड़ गयी है तो वह हर समय चोरी का ही प्लान बनाता रहता है. वह रात में चोरी करता है और दिन में इस डर से भयभीत रहता है कि उसकी चोरी पकड़ी न जाये. उसकी यह चिंता और भय उसकी नींद उड़ा देती है.
पसंदीदा चीज या सब कुछ खो जाना: यदि किसी व्यक्ति का सबसे पसंदीदा चीज या सब कुछ छिन जाए तो भी उसकी रात की नींद उड़ जाती है क्योंकि वह व्यक्ति हर समय उस वस्तु को पाने की योजना बनाता रहता है और तब तक बनाता रहता है जब तक कि उसे पुनः प्राप्त न कर ले.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.