Mahatma Vidur: विदुर नीति में कुछ ऐसे सूत्रों का वर्णन मिलता है, जो हमारे जीवन को आसान ही नहीं बनाते हैं बल्कि कई समस्याओं से भी बचाते हैं. विदुर नीति के ये सूत्र आज भी उतने ही प्रासंगिक हैं, जितने कि महाभारत काल में. महात्मा विदुर नीति के एक सूत्र में यह बताया गया है कि वे कौन से लोग हैं जिनका सम्मान, मित्रता, विद्या और सुख नष्ट हो जाते हैं.


लालची व्यक्तियों का नष्ट हो जाता है सारा सम्मान


विदुर नीति के अनुसार, जो व्यक्ति लालची होता है और वह अपने लाभ के लिए दूसरों को धोखा देने या उसे नुकसान पहुंचाने में तनिक भी देरी नहीं करता है. अर्थात वह अपने थोड़े से हित के लिए दूसरों का बड़ा अहित कर देता है. ऐसे लोगों का मान-सम्मान नष्ट हो जाता है. विदुर नीति के अनुसार जब ऐसे लोगों के व्यवहार बारे में दूसरों को पता चलता है. तो लोग धीरे –धीरे उनसे दूर होते चले जाते हैं. ऐसे लालची और स्वार्थी लोगों को समाज में कभी अच्छी नजरों से नहीं देखा जाता.


चुगली करने वाले की दोस्ती हो जाती है नष्ट


मित्रता एक पवित्र और अनमोल रिश्ता होता है. इसे हमेशा- हमेशा बनाये रखने के लिए बहुत ही संयम और धैर्य की जरूरत होती है. कुछ लोग ऐसे होते हैं जो अपने मित्रों / दोस्तों की गोपनीय बातों को एक दूसरे से कहकर इधर-उधर फैला देते हैं. इससे व्यक्ति संकट में पड़ा जाता है. इस प्रकार चुंगुलखोरों से लोग दूरी बनाने लगते हैं और धीरे-धीरे करके दोस्ती खत्म कर देते हैं. क्योंकि चुंगुलखोर व्यक्ति अपनी विश्वसनीयता खो देता है. दोस्ती में जब विश्वास न हो तो वो सिर्फ एक औपचारिकता रह जाती है. इसलिए भूलकर भी दोस्तों की गुप्त बातें किसी अन्य को नहीं बताना चाहिए.


बुरी आदतों वालों की विद्या हो जाती है नष्ट


विदुर नीति के अनुसार, जिस व्यक्ति में बुरी आदतें होती हैं वे भले ही कितने भी बड़े ज्ञानी और विद्वान क्यों न हों, उनकी विद्या नष्ट हो जाती है.


कंजूस को नहीं मिलता है सुख  


कंजूस व्यक्ति के पास चाहे जितना धन क्यों न हो जाये? वह हमेशा इस डर से भयभीत रहता है कि उसका धन कोई छिन न ले या नष्ट न हो जाये. कोई उसका धन उधार न मांग ले. वह इस चिंता में हमेशा डूबा रहता है और उसका सुख नष्ट हो जाता है.


 



 



 


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.