Vidur Niti: महाभारत के प्रमुख पात्रों में से एक महात्मा विदुर भी थे. युद्ध के पहले इन्होंने महाराजा धृतराष्ट्र को समझाने की काफी कोशिश की. इस दौरान महात्मा विदुर (Mahatma Vidur) और महाराजा धृतराष्ट्र के बीच हुए वार्तालाप के संग्रह को ही विदुर नीति (Vidur Niti) कहते है.


वार्तालाप के दौरान महात्मा विदुर की बताई गई ये बातें न केवल उनके समय में ही अनमोल थी बल्कि मौजूदा समय में कहीं उससे अधिक प्रासंगिक एवं महत्वपूर्ण हो गई हैं. विदुर नीति में उन बातों को बताया गया है जिनके द्वारा व्यक्ति लोगों की पहचान करता है. उन्होंने पाडवों को सलाह दी थी कि ऐसे लोगों पर कभी भरोसा नहीं करना चाहिए अन्यथा नुकसान हो सकता है.


Vidur Niti: ऐसे लोगों पर करें भरोसा


जो सामने वाले का मुंह को देख कर करते हैं बात


महत्मा विदुर ने ऐसे लोगों पर विश्वास न करने की बात कही है जो सामने वाले का मुंह देखकर बातें करता है. ऐसे लोग पक्के अवसरवादी होते हैं. ये लोग सिर्फ अपने हित को ध्यान में रखते हुए बातें करते हैं. विदुर नीति के अनुसार, ऐसे लोगों पर विश्वास करना धोखे की राह पर चलना है.  


अलग-अलग बातें करने वाला


महाराजा धृतराष्ट्र के यह पूंछने पर कि जो लोग एक ही बात को अलग-अलग लोगों से अलग –अलग तरह से कहता है. क्या ऐसा व्यक्ति विश्वास करने के योग्य होता है? इस पर महात्मा विदुर जी कहते हैं कि इन पर विश्वास करने की बात तो दूर है. इनसे बात ही नहीं करनी चाहिए. ये लोग इंसानों के बीच मतभेद पैदा करने वाले होते हैं. इन पर कभी विश्वास नहीं करना चाहिए.


जो लोगों की निंदा करते हैं


महात्मा विदुर जी ने ऐसे लोगों पर विश्वास न करने की सलाह दी है जो दूसरों की निंदा करते हैं. ये लोग जिसके सामने निंदा कर रहें हैं उनकी भी निंदा दूसरों के सामने करेंगे. ऐसे लोग लोगों में संदेह पैदा करते हैं. ये विश्वसनीय नहीं हो सकते हैं.


जो लोग करीबी मित्रों और रिश्तेदारों को बार-बार परखता है. ऐसे लोग अविश्वसनीय होते हैं.  


यह भी पढ़ें 


Budh Shukra Gochar: इन राशियों की खुलने वाली है किस्मत, बुध और शुक्र देने जा रहे हैं शुभ परिणाम


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.