Vidur Niti: इन 4 तरह के लोगों से भूलकर भी नहीं लेनी चाहिए सलाह वरना पड़ सकते हैं मुसीबत में
Vidur Niti: महात्मा विदुर ने कभी अधर्म की बात नहीं की. वे हमेशा धर्म के मार्ग पर चलते हुए लोगों को भी धर्म के पथ पर चलने के लिए प्रेरित किया.
Vidur Niti: महात्मा विदुर की नीतियां मौजूदा समय में भी जीवन के लिए उतनी ही उपयोगी हैं जितनी कि तत्कालीन समय में थी. महाभारत काल के दौरान उनकी बताई गई नीतिगत बातों को विदुर नीति में संकलित किया गया है. विदुर नीति में महात्मा विदुर ने कुछ ऐसे लोगों के बारे में बताया है. जिनसे कभी भी कोई सलाह नहीं लेनी चाहिए. इनकी सलाह आपको मुसीबत में डाल सकती है. या फिर उनकी सलाह को मानकर गलत निर्णय ले सकते हैं. इससे आपको बाद में पछतावा हो सकता है.
विदुर नीति के अनुसार, आइये जानें वे कौन से लोग हैं जिनसे सलाह नहीं लेना चाहिए.
जल्दबाज लोगों से अर्थात जो लोग बहुत जल्दबाजी में काम करते हैं
विदुर नीति के अनुसार जो लोग बहुत जल्दबाजी में काम करते हैं या बिना सोचे समझे किसी कार्य को करने लगते हैं. ऐसे लोगों से कभी भी भूलकर भी सलाह नहीं लेना चाहिए. इन लोगों के खुद के निर्णय ही ठीक नहीं रहते हैं, तो दूसरों को क्या सलाह देंगे. ऐसे लोगों से सलाह लेना नुकसानदायक साबित हो सकता है. जो लोग ऐसे लोगों की सलाह मानते हैं. उन्हें बाद में पछताना पड़ता है.
चाटुकार लोगों से
जो लोग हमेशा चापलूसी करते रहते हैं. ऐसे लोगों से कभी सलाह नहीं लेनी चाहिए क्योंकि ऐसे लोग सिर्फ हां में हां मिलाते हैं. ये लोग कभी उचित सलाह नहीं दे सकते हैं. चाटुकार लोग अपने हित को साधने के लिए जो आप करेंगे उसी को सही बताते हैं, चाहे वह गलत ही क्यों न हो. चाटुकार लोग कभी भी आपकी कमियां नहीं बतायेंगे.
अल्पबुद्धि वालों से
विदुर नीति के अनुसार, जो लोग अल्प बुद्धि के होते हैं या कम समझदार होते हैं या उन्हें संबंधित क्षेत्र का ज्ञान कम होता है. ऐसे लोगों से कभी भी सलाह नहीं लेनी चाहिए. ऐसे लोग आपकी गुप्त बातें जानकार दूसरे लोगों को अनजाने में ही सही बता सकते हैं. इससे आपको नुकसान उठाना पड़ सकता है.
दीर्घसूत्री व्यक्ति (ज्यादा सोचने वाले)
दीर्घसूत्री व्यक्ति वह होता है जो आपकी बात को समझेगा तो सही लेकिन उस पर इतना विचार करेगा कि उसमें पॉजिटिव से ज्यादा निगेटिव बातें आने लगेगी. विदुर जी कहते हैं कि जो व्यक्ति समझदारी से विचार करके परिस्थिति को समझता हो उसी से सलाह लेनी चाहिए.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.