Vidur Niti: महात्मा विदुर को जीवन का बहुत गहरा अनुभव था. उनके और महाराजा धृतराष्ट्र के बीच हुए वार्तालाप और संवादों का संकलन ही विदुर नीति है. विदुर नीति में ऐसी शिक्षाओं का उल्लेख है जिसे अमल में लाने से जीवन के हर क्षेत्र में सफलता मिलती है और जीवन सुखमय तथा सम्मानित रहता है. विदुर नीति की ये बातें जीवन की हर समस्याओं को हल करती हैं. इस लिए विदुर की इन बातों को गाँठ बाँध लेनी चाहिए. आइए जानें जीवन में सफल होने के लिए व्यक्ति को महात्मा विदुर की किन बातों का ध्यान में रखना चाहिए.


महात्मा विदुर की इन बातों को बांध लें गाँठ जीवन में रहें सफल (Vidur Niti Gyan for Success)


श्लोक: आत्मज्ञानं समारम्भः तितिक्षा धर्मनित्यता। यमर्थान्नापकर्षन्ति स वै पण्डित उच्यते।।


भावार्थ: विदुर नीति के अनुसार जो व्यक्ति अपनी योग्यता को अच्छी तरह से जानकर तथा उसी को आधार मानकर अपने हर कार्य को करते हैं, जिन लोगों में हर परिस्थिति में दुःख सहने की क्षमता होती है और विपरीत से विपरीत स्थिति में अपने धर्म से डगमगाते नहीं हैं. वे ही सच्चे ज्ञानी कहलाते हैं. जिन्हें हर चीजों का ज्ञान होता है उन्हें जीवन के हर कार्य में सफलता मिलती है. इस लिए व्यक्ति को विदुर जी की इन बातों का ध्यान रखना चाहिए.  


श्लोक: क्षिप्रं विजानाति चिरं शृणोति विज्ञाय चार्थ भते न कामात्। नासम्पृष्टो व्युपयुङ्क्ते परार्थे तत् प्रज्ञानं प्रथमं पण्डितस्य।।


भावार्थ: विदुर नीति के इस श्लोक के माध्यम से महात्मा विदुर ने बताया है कि बुद्धिमान और ज्ञानी लोग किसी भी विषय को बहुत जल्द ही समझ लेते हैं, उसके बावजूद भी वे लोगों को बहुत ध्यान और धैर्य से देर तक सुनते हैं. वे हर कार्य को कामना समझकर नहीं पूरा करते बल्कि वे उसे कर्तव्य समझते हैं तथा बिना किसी उद्देश्य के किसी के विषय में बात नहीं करते हैं. वे ज्ञानी होते हैं. इसलिए व्यक्ति को हमेशाअपने कर्तव्यों का पालन करना चाहिए और व्यर्थ अथवा समय बर्बाद करने वाली बातों से दूर रहना चाहिए. विदुर जी कहते हैं कि जो इन बातों का ध्यान रखते हैं, उन्हें सफलता शीघ्र मिलती है.


यह भी पढ़ें 


Shukra Gochar 2022: अगले महीने में शुक्र गुरु की राशि धनु में करेंगे प्रवेश, इन राशियों को होगा धनलाभ


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.