Vidur Niti: इंसान के अंदर मौजूद ये गुण जीवन में दिलाते हैं सफलता, हर क्षेत्र में करते हैं तरक्की
Mahatma Vidur Niti: विदुर नीति में उन गुणों को बताया गया है जो इंसान के अंदर होने से उन्हें जीवन के हर क्षेत्र में सफलता प्राप्त होती है.
Vidur Niti for Successful Life: महात्मा विदुर अति कुशाग्र बुद्धि के थे. वे महान विचारक, चिंतनशील और दूरदर्शी भी थे. वे समय से पहले ही आने वाली परिस्थिति और उनके परिणाम को भाप जाते थे. विदुर नीति में इंसान के जीवन से जुड़ी कई बातों का उल्लेख मिलता है. विदुर नीति में इंसान के कुछ ऐसे गुणों को बताया गया है. जिनके अनुसरण से इंसान का जीवन सफल हो सकता है. उसके मान- सम्मान और पद-प्रतिष्ठा में वृद्धि होती है. उसे जीवन के हरक्षेत्र में सफलता प्राप्त होती है. उसका जीवन सुखमय और समृद्धिशील रहता है.
बड़ों की आज्ञा मानना : विदुर नीति के अनुसार, जो लोग अपने से बड़े लोगों बुजुर्गों का कहना मानते हैं. वे कभी धोखा नहीं खाते तथा जीवन में सफल होते हैं. ऐसे लोगों को बड़ों और बुजुर्गों का आशीर्वाद भी मिलता है.
दान-पुण्य करने वाला : विदुर नीति के अनुसार जो व्यक्ति दान और पुण्य करता है. उस पर भगवान की कृपा बनी रहती और उनका आशीर्वाद बना रहता है. दान और पुण्य करने वाले इंसान बहुत ही कोमल ह्रदय वाले होते हैं. ऐसे लोगों को मृत्यु के बाद स्वर्गलोक में स्थान मिलता है.
अहिंसा का पालन करने वाला व्यक्ति: विदुर नीति के अनुसार, जो व्यक्ति अहिंसा का पालन करता है. कभी किसी को किसी प्रकार का चोट नहीं पहुंचता. वह व्यक्ति पुण्य आत्मा होता है. ऐसी पुण्य आत्मा को मृत्यु के बाद स्वर्ग में स्थान प्राप्त होता है.
सत्यवादी: महात्मा विदुर के अनुसार, जो व्यक्ति सदा सच बोलता है. वह साक्षात भगवान का रूप माना जाता है. उस पर भगवान की कृपा बरसती है. भगवान की कृपा से उसे जीवन के हर क्षेत्र में सफलता मिलती है.
ईमानदार: विदुर नीति के अनुसार, ईमानदार व्यक्ति का सम्मान हर जगह होता है. हर व्यक्ति उस पर विश्वास रखता है. ईश्वर का भी कृपापात्र रहता है. ऐसा व्यक्ति हमेशा सफल इंसान बनता है.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.