Vidur Niti: बड़े यत्न से करें इन पांचों की सेवा, जीवन होगा सफल
Vidur Niti: महात्मा विदुर ने अपने दीर्घकालीन अनुभव से यह बताया है कि इन पांचों की सेवा करने से जीवन सफल हो जाता है.
Mahatma Vidur Niti: जीवन में सरलता और सुगमता से अपना लक्ष्य प्राप्त करने के लिए यह आवश्यक है कि आप संयमित रहें. दूषित मनोवृति आपके जीवन की उन्नति को प्रभावित करती है. महात्मा विदुर जी (Vidur Niti) कहते हैं कि अपने आसपास रहने वाले व्यक्तियों से सदैव मधुर संबंध बनाकर रखें. विदुर नीति के अनुसार, जीवन में उन्नति और धन लाभ के लिए पांच व्यक्तियों की सेवा बड़ी श्रद्धा और लगन से करनी चाहिए. उनके आशीर्वाद और प्रेम से आपका जीवन सफल हो जाएगा.
इन पांचों की करें सेवा
गुरु की सेवा : महात्मा विदुर (MahatmaVidur ki Niti) कहते हैं कि गुरुजनों के आशीर्वाद के बिना हमारा जीवन सफल नहीं हो सकता है. बिना इनके मार्गदर्शन के हमें उन्नति नहीं प्राप्त होगी. इसलिए अपने गुरु की सेवा अवश्य करें.
पिता की सेवा : महात्मा विदुर जी (Vidur Niti) के कथन अनुसार पिता का कद आसमान से भी ऊंचा होता है. उसकी छत्रछाया में परिवार प्रगति करता है. इसलिए अपने पिता का सदैव सम्मान करें और उनकी सेवा करें.
माता की सेवा : माता का स्थान सर्वश्रेष्ठ है. इसलिए माता के आशीर्वाद के बिना कोई भी कार्य संपूर्ण नहीं हो सकता है. अतः उन्नति और प्रगति के लिए माता की सेवा सच्चे मन से करनी चाहिए.
आत्मा की सेवा : आप अपने शरीर को स्वस्थ और निरोगी रखें. अपने मन मस्तिष्क में दूषित विचार न आने दें. इससे आपके जीवन में आने वाली प्रगति बाधित हो जाती है. विदुर नीति (Vidur Niti) के अनुसार स्वयं की सेवा सबसे बड़ी सेवा है.
अग्नि की सेवा : विदुर जी (Vidur Niti) कहते हैं कि अग्नि की सेवा करने से हमें अत्यधिक लाभ प्राप्त होता है. क्योंकि यह हमारे जीवन का अभिन्न अंग है. इसके बगैर यज्ञ फल की प्राप्ति नहीं होती है.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.