Vidur Niti: महात्मा विदुर महाभारत के प्रमुख पात्रों में से एक थे. उनकी राजनीतिक चतुरता की कोई तोड़ नहीं थी. महात्मा विदुर ने ऐसे 10 नियमों को बताया है जो जीवन को सफल और समृद्ध बनाने में बहुत उपयोगी है. विदुर नीति के इन नियमों को व्यक्ति यदि अपने जीवन में अपना लेता है तो वह कभी फेल नहीं होगा. आइये जानें विदुर नीति के इन नियमों को :-


विदुर नीति के इन बातों का रखें ध्यान



  • विदुर नीति के अनुसार काम, क्रोध और लोभ नरक के द्वार हैं. इन तीनों की वजह से व्यक्ति जीवन में कभी आगे नहीं बढ़ पाता. इस लिए इसका त्याग कर देना चाहिए.

  • संदेह से युक्त व्यक्ति को कभी धन नहीं देना चाहिए. क्योंकि ऐसा व्यक्ति दूसरों के धन का सही इस्तेमाल नहीं करता.

  • किसी काम की शुरुआत सोच विचार कर करना चाहिए. पूरे मन से किये गए कार्य में ही सफलता मिलती है.

  • जो व्यक्ति बलवान होने पर भी क्षमा और कमजोर की सहायता करता है. ऐसा व्यक्ति मृत्यु के बाद स्वर्ग को प्राप्त करता है.

  • जो व्यक्ति भरोसेमंद न हो उस पर भूल कर भी दोबारा भरोसा नहीं करना चाहिए. केवल विश्वसनीय व्यक्ति पर ही भरोसा करें. इससे जीवन भर सफल रहेगा.

  • अच्छे कर्म करने वाले व्यक्ति की संगति में रहें तथा बुरे कर्म करने वालों से दूरी बना कर रखें.

  • जो व्यक्ति अपनी पांचों इंद्रियों को अपने वश में नहीं रख पाता है. वह कभी सफल नहीं होता.

  • हमेशा बीमार रहने वाले व्यक्ति के लिए उसकी बीमारी का खत्म होना ही सुख की प्राप्ति है.

  • आलसी व्यक्ति की मदद न करें. ये कभी धन को वापस नहीं कर सकता है.

  • सम्मान मिलने पर अति प्रफुल्लित न होने वाला और सम्मान न मिलने पर गुस्सा न करने वाला व्यक्ति ही सर्वश्रेष्ठ होता है. ऐसे व्यक्ति जीवन में सफलता प्राप्त करता है.


यह भी पढ़ें 



Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.