(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Vidur Niti: विदुर नीति की ये 4 बातें व्यक्ति को जीवन में दिलाती हैं सफलता, क्या आप जानते हैं?
Vidur Niti: महात्मा विदुर हस्तिनापुर के महामंत्री और महाराजा धृतराष्ट्र के भाई थे. उन्होंने राज्य और प्रजा के हित में धृतराष्ट्र को कई न्याय संगत बातें बताई, जो कि आज भी बहुत ही महत्त्वपूर्ण हैं.
Vidur Niti: महाभारत के प्रमुख पात्रों में से एक महात्मा विदुर कुशल राजनीतिज्ञ और कूटनीतिज्ञ थे. इस काल के प्रमुख विद्वानों में महात्मा विदुर का नाम बड़े आदर के साथ लिया जाता है. इन्होंने महाराजा धृतराष्ट्र के साथ वार्तालाप और संवाद के दौरान उन्हें कई न्याय संगत बातें बताई थी.
महात्मा विदुर और धृतराष्ट्र के मध्य हुए संवादों का संकलन ही विदुर नीति है. विदुर नीति में उन 4 बातों का उल्लेख किया गया है जो व्यक्ति के जीवन को सफल बनने में बहुत ही महत्वपूर्ण रोल अदा करती है. महात्मा विदुर के अनुसार व्यक्ति इन बातों को अपने जीवन में ध्यान रखे तो उसे कभी असफलता नहीं मिलेगी. आइये जानें इन बातों को.
विदुर नीति की इन 4 बातों को हमेशा रखें ध्यान
धन कमाने की ऐसी इच्छा का करें परित्याग: महात्मा विदुर जी कहते हैं कि हर व्यक्ति धन कमाने की इच्छा रखता है और कमाता भी है, लेकिन यदि कोई व्यक्ति शरीर को अत्यधिक कष्ट देकर और मन को रुलाकर धन कमाता है. तो ऐसे धन के बारे में सोचना पाप है. साथ ही इस प्रकार से धन कमाने की इच्छा का ही परित्याग कर देना चाहिए.
ऐसे लोगों पर न करें भरोसा: महात्मा विदुर जी कहते हैं कि जीवन में ऐसे लोगों पर कभी भी भरोसा नहीं करना चाहिए, जो समय-समय पर अपना दल बदलते रहते हैं. ऐसे लोग कभी किसी के सगे नहीं हो सकते हैं. ऐसे लोग अपने हित के लिए किसी को भी धोखा दे सकते है. विदुर जी कहते हैं कि ऐसे लोगों से हमेशा सावधान रहें.
झूठ के सहारे से न बनाएं रिश्ता: विदुर नीति के अनुसार समझदार और बुद्धिमान व्यक्ति कभी भी झूठ का सहारा लेकर किसी से अपना रिश्ता कायम नहीं करता है, क्योंकि एक बार आप उससे अपना काम झूठ बोलकर भी करा सकते हैं, लेकिन समय आने पर समझदार इंसान अपना बदला ले ही लेता है.
जो दूसरों की सफलता से होते नहीं खुश: विदुर नीति के अनुसार ऐसे लोगों से हमेशा दूरी बनाकर रखनी चाहिए जो दूसरों की सफलता को देखकर खुश नहीं होते हैं. ये लोग कभी भी किसी को धोखा दे सकते हैं. विदुर जी कहते हैं कि जीवन में ईर्ष्या करने से बेहतर है कि आप अपने भीतर झांक कर देखें कि आपके अंदर क्या कमी रह गई, जिससे आपको सफलता प्राप्त करने में दिक्कते आ रही हैं.
यह भी पढ़ें
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.