Vidur Niti for Progress: महात्मा विदुर महाराजा धृतराष्ट्र के छोटे भाई और हस्तिनापुर के महामंत्री थे. वे हमेशा धर्म और न्याय के पक्ष में रहते थे. इसके बावजूद दुर्योधन और शकुनि दोनों इनकी नीतिगत बातों का समर्थन नहीं करते थे. इनकी ये नीतिगत बातें आज भी मानव जीवन की तरक्की का मार्ग प्रशस्त करती हैं. महात्मा विदुर ने उन लोगों के बारे में बताया है कि किन लोगों के घर में कभी बरकत नहीं होती. वे हमेशा क्यों गरीब बने रहते हैं और आखिर उनकी तरक्की क्यों नहीं होती है. आइये जानें महात्मा विदुर नीति के अनुसार ऐसे कौन से कारण है, जो व्यक्ति को हमेशा गरीब बनाए रखते हैं.
जहां नहीं रहती साफ-सफाई
महात्मा विदुर नीति के अनुसार, जिनके घरों में साफ-सफाई नहीं होती है और गंदगी भरी रहती है. ऐसे लोगों के घरों में कभी लक्ष्मी वास नहीं करती है. विदुर नीति के अनुसार जिनके यहाँ समय-समय पर साफ़ सफाई का अभाव रहता है, ऐसे घरों में रहने वाले लोग हमेशा गरीब बने रहते हैं. उनका पूरा जीवन अभावग्रस्त रहता है. अनेक हिंदू धर्म ग्रंथों में कहा भी गया है कि मां लक्ष्मी वही वास करती हैं जिस जगह सफाई रहती है. ऐसे में लोगों को हमेशा अपने घरों की साफ़ सफाई करते रहना चाहिए.
जो बड़े बुजुर्गों का सम्मान नहीं करते: विदुर नीति में कहा गया है कि जिन घरों में बड़े बुजुर्गों का सम्मान नहीं किया जाता है. उनका हमेशा अपमान होता है. ऐसे घरों में कभी बरकत नहीं होती है. यहाँ निवास करने वाले लोग हमेशा गरीब बने रहते हैं. धर्म ग्रन्थों में भी कहा गया है कि बुजुर्गों के आशीर्वाद से ही घरों में खुशहाली बनी रहती है. घरों में पैसों का स्रोत बढ़ता है.
मेहनत न करने वाले: जो लोग काम करने से जी चुराते हैं अर्थात मेहनत नही करना चाहते. उनके यहां लक्ष्मी नहीं आती हैं. वे सदैव गरीब बने रहते हैं.
भगवान पर भरोसा न करने वाले: जो लोग भगवान पर भरोसा नहीं करते हैं और अपने को ही सब कुछ मानते हैं. ऐसे लोगों की भगवान कभी मदद नहीं करते हैं.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.