Vijaya Ekadashi 2024: एकादशी का दिन हिंदू धर्म में एक महत्वपूर्ण दिन माना जाता है. हिंदू धर्म में एकादशी के दिन का बहुत महत्व है. हर महीने में दो एकादशी पड़ती है. मार्च के महीने की पहली एकादशी या फाल्गुन माह के कृष्ण पक्ष की एकादशी 6 मार्च, बुधवार के दिन पड़ेगी.


हर महीने में पड़ने वाली एकादशी का अपना अलग महत्व होता है. फाल्गुन माह के कृष्ण पक्ष की एकादशी को विजया एकादशी के कहा जाता है. 6 मार्च, 2024 बुधवार के दिन  रखा जाएगा विजया एकादशी का व्रत. एकादशी के दिन किए जाने में वाले महाउपाय आपको जीवन में तरक्की दिला सकते हैं.


विजया एकादशी 2024 के दिन जरूर करें यह महाउपाय (Vijaya Ekadashi 2024 Mahaupay)



  • विजया एकादशी के दिन श्री हरि विष्णु जी का पंचामृत से अभिषेक जरुर करें. ऐसा करने से आपकी सभी समस्याओं का हल निकल जाता है. आपको मुश्किलें दूर होती है.

  • इस दिन के उपाय में आप दान को जरुर शामिल करें. एकादशी के दिन दान का बहुत महत्व है. इस दिन आप दान करके अपने दिन को सफल बना सकते हैं. साथ ही जरुरतमंदों की सेवा कर भगवान श्री हरि विश्णु जी का आशीर्वाद पा सकते हैं.

  • अगर आपकी शादीशुदा जिंदगी में दिक्कतें चल रही हो, मन-मुचाव या वाद-विवाद की स्थिति उत्पन्न हो रही हो तो विजया एकादशी के दिन विष्णु जी के साथ-साथ तुलसी माता और लक्ष्मी जी की भी आराधाना जरुर करें.

  • इस दिन पीपल के पेड़ की पूजा जरुर करें और दीपक भी शाम के सम. जरुर जलाएं.

  • इस दिन व्रत का पालन करें और श्री हरि विष्णु जी का आशीर्वाद प्राप्त करें.


यह भी पढ़ें-


Vijaya Ekadashi 2024: विजया एकादशी व्रत रखने की सही डेट क्या है? जानें पूजा विधि और पारण समय


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.