Vinayak Chaturthi Mantra: धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, हर माह की चतुर्थी तिथि गजानन को समर्पित है. इस दिन व्रत रखने से भगवान लंबोदर सभी मनोकामनाएं पूरी करते हैं. आज सावन की विनायक चतुर्थी है. ज्योतिषाचार्य ने बताया कि सावन का महीना भगवान शिव को प्रिय है. गणेश जी भगवान शिव के पुत्र हैं. सावन विनायक चतुर्थी के दिन गणेश पूजा से भगवान शिव और माता पार्वती भी प्रसन्न होंगे. 


इस व्रत को करने से गणेश जी की कृपा प्राप्त होती है. साथ ही हर तरह के संकट दूर होते हैं. विनायक चतुर्थी के दिन मंत्रों का जाप करने से गणपति जल्द प्रसन्न होते हैं और अपनी कृपा बरसाते हैं.


गणपति के मंत्र




    • ॐ गं गणपतये सर्व कार्य सिद्धि कुरु कुरु स्वाहा
      महाकर्णाय विद्महे, वक्रतुण्डाय धीमहि, तन्नो दंती प्रचोदयात्
      गजाननाय विद्महे, वक्रतुण्डाय धीमहि, तन्नो दंती प्रचोदयात्
      ॐ नमो गणपतये कुबेर येकद्रिको फट् स्वाहा




यह गणेश जी का सबसे सरल और प्रभावी मंत्र है. सच्चे मन और श्रद्धा से इस मंत्र का जाप करने से कार्य में आने वाली बाधाएं दूर होती है. इस मंत्र का जाप एक निश्चित संख्या यानी 1 से 10 माला जाप कर सकते हैं. इसे गणेश भगवान का कुबेर मंत्र कहा जाता है. इस मंत्र के जाप से आर्थिक समस्याएं भी दूर होती हैं.



  • ॐ ग्लौम गौरी पुत्र, वक्रतुंड, गणपति गुरु गणेश।
    ग्लौम गणपति, ऋद्धि पति, सिद्धि पति. करो दूर क्लेश ।।


गणपति के इस मंत्र के जाप से घर के सारे कलह-क्लेश दूर होते हैं. घर खुशियों से भरा रहता है और धन, धान्य संपत्ति, समृद्धि, वैभव, विद्या, पराक्रम, शांति की प्राप्ति होती है.



  • 'इदं दुर्वादलं ऊं गं गणपतये नमः'


इस मंत्र जाप तब करें जब आप पूजा में भगवान गणेश को दुर्वा चढ़ा समय करना चाहिए. भगवान गणेश को दुर्वा अतिप्रिय है. दुर्वा चढ़ाते समय इस मंत्र के जाप से बप्पा प्रसन्न होते हैं.



  • 'ॐ वक्रतुण्डैक दंष्ट्राय क्लीं ह्रीं श्रीं गं गणपते वर वरद सर्वजनं मे वशमानय स्वाहा'


इस मंत्र का जाप करने से विवाह में आ रही अड़चनें दूर हो जाती हैं. जिन लोगों के विवाह में देरी हो रही हो, वो इस मंत्र का जाप कर सकते हैं.



  • ॐ श्रीं गं सौभ्याय गणपतये वर वरद सर्वजनं में वशमानय स्वाहा।


इस मंत्र के जाप से नौकरी-व्यवसाय से जुड़ी परेशानी दूर होती है.  



  • ऊं ह्रीं ग्रीं ह्रीं


यह मंत्र चार अक्षरों का सरल मंत्र है. आप भगवान गणेश की पूजा करते समय इस मंत्र का 108 बार जाप करें. इससे सुख-संपत्ति और समृद्धि मिलती है.


ये भी पढ़ें


इस सप्ताह इन 4 राशियों की चमकेगी किस्मत, होगा बड़ धन लाभ


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.