Vipreet Raj Yoga: मीन राशि में बना विपरीत राजयोग 4 राशियों की चमकाएगा किस्मत, धन लाभ और उन्नति के योग
Vipreet Rajyog Benefits: मीन राशि में बुध देव विपरीत राजयोग बना रहे हैं. यह शुभ योग कुछ राशि के जातकों को बेहद शुभ परिणाम देगा. जानते हैं इन राशियों के बारे में.
Vipreet Raj Yog Effects: ग्रहों के राशि परिवर्तन से कई शुभ-अशुभ योग बनते हैं. ग्रहों के राजकुमार बुध 15 मार्च को मीन राशि में उदय कर चुके हैं. बुध मीन राशि में उदित होकर विपरीत राजयोग का निर्माण कर रहे हैं. यह शुभ योग आकस्मिक धन लाभ और उन्नति के योग बनाता है. जानते हैं किन राशियों को इस दौरान शुभ फलों की प्राप्ति होगी.
मेष राशि (Aries)
बुध मेष राशि के लिए तीसरे और छठे भाव के स्वामी हैं. विपरीत राजयोग आपको आकस्मिक धन लाभ कराने वाला है. इस राशि के लोगों को धन निवेश से बहुत लाभ होने वाला है. आपको अच्छा रिटर्न प्राप्त होगा. इस दौरान मेष राशि वालों का स्वास्थ्य बहुत अच्छा रहेगा. काम के सिलसिले से विदेश जाने का मौका मिल सकता है. इससे आपको कई अच्छे अवसर मिलेंगे. प्रेम संबंधों के लिए भी यह समय बहुत अच्छा रहेगा.
सिंह राशि (Leo)
विपरीत राजयोग सिंह राशि के लोगों को बहुत अच्छे परिणाम दिलाने वाला है. आप धार्मिक क्रियाकलापों में आगे बढ़कर हिस्सा लेंगे. समाज में आपका खूब मान-सम्मान बढ़ेगा. आपको कई लाभ प्राप्त होंगे. इस दौरान आपको योजनाओं में खूब सफलता मिलेगी. आपको धन लाभ भी होगा. कार्यस्थल पर आपका प्रभाव बढ़ेगा. परिवार का पूरा सहयोग मिलेगा. संपत्ति प्राप्ति के योग बनेंगे. व्यापार में लाभ होगा.
वृश्चिक राशि (Scorpio)
इस शुभ योग के प्रभाव से वृश्चिक राशि के लोग अपने करियर में खूब तरक्की करेंगे. पार्टनर के साथ चल रहे आपके सारे मतभेद दूर हो जाएंगे. आपसी संबंधों में मधुरता बढ़ेगी और आप एक दूसरे के प्यार को महसूस करेंगे. व्यवसाय करने वाले जातकों को इस दौरान अच्छा मुनाफा मिलेगा. आप हर क्षेत्र में सफलता प्राप्त करेंगे. आपकी आमदनी में भी अच्छी बढ़ोतरी हो सकती है. अचानक से लाभ होने के योग बनेंगे. आपका मान-सम्मान बढ़ेगा.
धनु राशि (Sagittarius)
विपरीत राजयोग धनु राशि के लोगों को अनुकूल परिणाम दिलाएगा. आपको वाहन और संपत्ति का सुख मिल सकता है. इस शुभ योग से आपके चल संपत्ति खरीदने के योग बन सकते हैं. आपके परिवार में सुख-शांति आएगी. आपको पैतृक संपत्ति का लाभ भी मिल सकता है. इस राशि के लोगों की सुख- सुविधाएं बढ़ेंगी. व्यापारी लोगों को यह विशेष सफलता दिलाएगा. कार्यक्षेत्र में आपका दबदबा रहेगा. व्यापार में आपको लाभ होगा.
ये भी पढ़ें
होलाष्टक आज से शुरू, अगले 8 दिनों तक भूलकर भी न करें ये काम
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.