Lucky Gemstones: कन्या राशि वालों के लिए शुभ है पन्ना रत्न, जीवन में आते हैं अच्छे बदलाव
Lucky Gemstones In Hindi: ज्योतिष शास्त्र में सभी ग्रहों से संबंधित अलग-अलग रत्न बताए गए हैं. आइए जानते हैं कि कन्या राशि वालों को कौन सा रत्न धारण करना चाहिए.
Bhagyashali Ratna: कुंडली में ग्रहों की स्थिति बनती बिगड़ती रहती है. राशि के आधार पर रत्न धारण करने से जीवन की समस्याओं को काफी हद तक कम किया जा सकता है. रत्न धारण करने में राशि और ग्रहों की स्थिति का विशेष ध्यान रखने की जरूरत है वरना इसके अशुभ परिणाम भी मिल सकते हैं. ज्योतिष शास्त्र में सभी ग्रहों से संबंधित अलग-अलग रत्न बताए गए हैं. आइए जानते हैं कि कन्या राशि वालों को कौन सा रत्न धारण (Gemstones For Virgo) करना चाहिए.
कन्या राशि वालों के लिए शुभ है पन्ना
कन्या राशि का स्वामी बुध ग्रह है. कुंडली में बुध ग्रह को मजबूत रखने के लिए कन्या राशि के जातकों को पन्ना रत्न पहनने की सलाह दी जाती है. पन्ना को कन्या राशि वालों का भाग्य रत्न कहा जाता है. पन्ना पहनने से कन्या राशि वालों के जीवन में सकारात्मक बदलाव लाने देखने को मिलते हैं. उनकी इच्छाएं पूरी करने में पन्ना मददगार रत्न साबित होता है.
कन्या रत्न के लिए अन्य रत्न
पन्ना के अलावा कन्या राशि के जातक सिट्रिन रत्न भी पहन सकते हैं. इसके अलावा मूनस्टोन, जैस्पर, अगेट, रॉक क्रिस्टल, लैजुराइट और नेफ्राइट जैसे उपरत्न भी इस राशि के जातकों के लिए उत्तम रहते हैं. इसके अलावा मोती की अंगूठी धारण करने से भी कन्या राशि के जातकों में भावनात्मक और आर्थिक रूप से स्थिरता आती है.
Numerology: इस तारीख को पैदा हुए लोग होते हैं लकी, पाते हैं बड़ा पद, करते है खूब तरक्की
Swapna Shastra: किसी को नहीं बताने चाहिए ये 3 सपने, हो सकता है आर्थिक नुकसान
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.