कम्युनिकेशन के क्षेत्र के इन राशि वालों को नहीं दे सकता है कोई मात, बातचीत में होते हैं माहिर, बहुत जल्द करते हैं दूसरों को आकर्षित
Astrology: व्यक्ति की सफलता में कम्युनिकेशन स्किल का विशेष महत्व होता है. ज्योतिष शास्त्र में इन राशि वालों को इस क्षेत्र में विशेष सफलता प्राप्त होती है. ये राशियों कौन-कौन सी हैं, आइए जानते हैं.
![कम्युनिकेशन के क्षेत्र के इन राशि वालों को नहीं दे सकता है कोई मात, बातचीत में होते हैं माहिर, बहुत जल्द करते हैं दूसरों को आकर्षित Virgo And Gemini Are Expert In Communication Very Quickly Attract Others Succeed In Marketing And Business कम्युनिकेशन के क्षेत्र के इन राशि वालों को नहीं दे सकता है कोई मात, बातचीत में होते हैं माहिर, बहुत जल्द करते हैं दूसरों को आकर्षित](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/09/29/2ccf19b7c8ba8faa87319c27ff0499b1_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Astrology in Hindi: जीवन में हर व्यक्ति सफल होना चाहता है. सफलता प्राप्त करने के लिए व्यक्ति अथक परिश्रम भी करता है. आज के दौर में सफलता प्राप्त करनी है तो कम्युनिकेशन स्किल में निपुण होना चाहिए. माना जाता है कि कम्युनिकेशन स्किल यदि बेहतर हैं तो व्यक्ति अपनी बात को सामने वाले व्यक्ति को आसानी समझा सकता है. जॉब, करियर और बिजनेस के क्षेत्र में सफलता प्राप्त करने के लिए कम्युनिकेशन स्किल का महत्व बढ़ जाता है.
ज्योतिष शास्त्र में कम्युनिकेशन स्किल का कारक बुध ग्रह को माना गया है. इस ग्रहों का राजकुमार भी कहा गया है. बुध को सौम्य ग्रह भी बताया गया है. बुध को गणित, वाणिज्य, वाणी, कम्युनिकेशन, तर्क शास्त्र और सेंस ऑफ ह्यूमर का भी कारक माना गया है.
बुध ग्रह जब जन्म कुुंडली में कमजोर होता है तो इन चीजों से जुड़ी दिक्कतों को सामना करना पड़ता है. बुध कमजोर और पाप ग्रह से पीड़ित हो तो व्यक्ति को बोलने में भी परेशानी का सामना करना पड़ता है. इसके साथ ही व्यक्ति कई भाषाओं का जानकार भी होता है. बुध शुभ होने पर अच्छा वकील भी बनाता है. बुध शुभ होने पर व्यक्ति को तार्किक सोच भी प्रदान करता है, जिस कारण ऐसे लोग दूसरों से संवाद करने में अत्यंत निपुण होते हैं. मिथुन, कन्या राशि का स्वामी बुध ग्रह को ही माना गया है. इसके साथ ही ज्योतिष शास्त्र मेेंं इन दोनों ही राशियों को विशेष माना गया है.
मिथुन राशि- राशि चक्र के अनुसार मिथुन को तीसरी राशि माना गया है. मिथुन राशि के जातकों पर बुध का प्रभाव अधिक दिखाई देता है. ऐसे लोग ललित कलाओं में रूचि रखते हैं इनकी वाणी मधुर होती है, ऐसे लोगों की कम्युनिकेशन स्किल बहुत ही अच्छी होती है.
कन्या राशि- ज्योतिष शास्त्र के अनुसार कन्या राशि को छठवीं राशि माना गया है. इस राशि के जातक हर कार्य को बहुत ही सुदंर तरीके से करते हैं. कन्या राशि वाले हर चीज को सुंदर ढंग से प्रस्तुत करने पर अधिक विश्वास करते हैं. इनमें प्रबंधन की क्षमता भी पाई जाती है. कन्या राशि वालों की कम्युनिकेशन स्किल अच्छी होती है. ये अपनी बात को बाखूबी मनवाना जानते हैं.
6 अक्टूबर 2021 का पंचांग, इस दिन 'पितृ पक्ष' का होगा समापन, जानें तिथि और राहु काल
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)