Budh Gochar 2021: वृष राशि में बुध ग्रह का गोचर होने जा रहा है. बुध ग्रह को सभी 9 ग्रहों में राजकुमार की उपाधि प्रदान की गई है. बुध ग्रह को एक शुभ ग्रह माना गया है. बुध का राशि परिवर्तन वृष राशि में हो रहा है, लेकिन इससे मेष से लेकर मीन राशि तक के लोग प्रभावित होंगे.


बुध का राशि परिवर्तन कब है?
पंचांग के अनुसार बुध ग्रह 1 मई 2021 को सुबह 5 बजकर 32 मिनट पर वृषभ राशि में प्रवेश करेंगा.


वृष राशि में कब तक रहेंगे बुध 
पंचांग के अनुसार वृष राशि में बुध का गोचर 26 मई 2021 तक रहेगा. इस दिन प्रात: 7 बजकर 50 मिनट के बाद मिथुन राशि में बुध ग्रह का राशि परिवर्तन होगा.


बुध ग्रह का स्वभाव
ज्योतिष शास्त्र में बुध ग्रह को वाणी, व्यापार, कम्युनिकेशन, बुद्धि, गणना, तर्क शास्त्र आदि का कारक माना गया है. कन्या बुध की उच्च और मीन बुध की नीच राशि है. मिथुन और कन्या राशि के स्वामी बुध हैं.


बृष राशि में बुध के गोचर का फल
1 मई 2021 को बुध वृष राशि में आ रहे हैं. जहां पहले से ही पाप ग्रह राहु विराजमान हैं. राहु के साथ बुध ग्रह की युति से जड़त्व योग का निर्माण होता है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार इस योग को शुभ नहीं माना जाता है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार राहु को कूटनीति, राजनीति, धोखा, प्रपंच, भ्रम, विदेशी भाषा, विदेश और मानसिक रोग आदि का भी कारक माना गया है. बुध और राहु जब एक साथ आ जाते हैं तो जड़त्व योग बनता है. ये कुंडली के अलग अलग भाव के अनुसार फल देता है. वृष राशि में इस योग के बनने से धन संबंधी मामलों में चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है. 


यह भी पढ़ें:  


May 2021: मई में वृष और मिथुन राशि में होने जा रही है बड़ी हलचल, ये 3 बड़े ग्रह करने जा रहे हैं राशि परिवर्तन