Virgo Horoscope 2022, कन्या राशिफल:  इस वर्ष के प्रारंभ में ही आप ऐसे दौर से गुरजर रहें होंगे जब बड़े संकल्प की आवश्यकता पड़ेगी, तो वहीं दूसरी ओर राहत तलाश करने में दिक्कतों का सामना भी करना पड़ सकता है. धन संबंधी विकार मन में उत्पन्न करेंगे. जनवरी में आत्मावलोकन के लिए खुद को थोड़ा समय देना पड़ सकता है, इस समय ईश्वर का बहुत अधिक ध्यान व गुरु का मार्गदर्शन आपको कुमार्ग से सन्मार्ग की ओर ले जा सकता है.


फरवरी माह के दूसरे सप्ताह में किसी न किसी कारण से चिंता बनी रहेगी तनाव का ग्राफ की बढ़ता हुआ नजर आ रहा है, ऐसे में आप निर्णय नहीं कर पायेंगे. यह महीना बहुत व्यस्त जाने वाला जिसमें आप अपने अपूर्ण वादों की चिंता करेंगे, समय के साथ ताल मिलाकर चलना चाहिए. मार्च माह में  बड़ कर्ज और लोन की स्थिति से उबरने के लिए क्या किया जाये यह चिन्तन रहेगा. परिस्थितियों से बाहर निकलने में अपने आपको अपनों का समर्थन मिलेगा. माह के आखिरी सप्ताह में घटनाओं की तीव्रता से आप आश्चर्यचकित से रहेंगे और जीवन क्षेत्रों में कोई बड़ा बदलाव आने के लिए प्रयासरत नजर आएंगे. मई में ऋणों के पुनर्भुगतान से या किसी अन्य स्रोत से आपको कोई धन लाभ होगा जिससे आपका थोड़ा-बहुत कार्य चल जाएगा.


इस महीने आपका स्वाभिमान उच्चकोटि का रहेगा परंतु कभी-कभी क्रोध दूसरों को परेशानी में डाल देगा. जुलाई में बुद्धिमत्तापूर्ण सलाह के कारण न केवल आप धन भी कमाएंगे. आपके काम से आपकी प्रतिष्ठा में भी वृद्धि होगी. अगस्त में राजनीति से जुड़े लोगों को लोगों का भारी समर्थन मिलेगा. आपकी निर्णय क्षमता वृद्धि होगी, यदि किसी प्रतियोगिता में शामिल होने की योजना बना रहें हैं तो इस माह सफल होंगे. सितंबर में आपके उत्तरदायित्वों में वृद्धि होगी, तो वहीं दूसरी ओर ग्रहों की नकारात्मक के चलते मन-मस्तिष्क में दूषित विचार जन्म लेंगे. वर्ष के अंतिम दो माह खर्च अधिक रहेगा जिसको लेकर आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ सकता है, ऐसे में इस समय हो सकता है आप कुछ तनाव में भी रहेंगे, लेकिन आर्थिक स्थिति अच्छी होने के कारण आप इस दौर से बाहर निकलने में सफल होंगे. व्यक्तिगत मामलों में समस्त लाभदायक परिस्थितियों को अपने पक्ष में कर लेने  की क्षमता आपके अंदर है.


मिलेगी प्रसिद्धि और बदलेगी नौकरी


आर्थिक एवं करियर- यह वर्ष आजीविका के क्षेत्रों में परिवर्तन की भारी संभावनाएं बनती नजर आ रही हैं परंतु किसी बड़े निर्णय से पूर्व कुछ दिन और प्रतीक्षा करना लाभकारी रहेगा. नौकरीपेशा वाले लोगों को अच्छे परिवर्तन आयेंगे और न केवल आपको प्रसिद्धि मिलेगी बल्कि आपको किसी बड़े बुजुर्ग या गुरु का मार्गदर्शन भी मिलेगा. उनके द्वारा दी गई टिप्स किसी बड़े कार्य में सफलता दिला सकता है. इस वर्ष धोखा धड़ी से बचकर रहने की सलाह है या कोई आपके विरुद्ध कोई षड़यंत्र कर सकता है.


जनवरी में जहां एक ओर समस्त ज्ञानसूत्र आपको किसी व्यावसायिक सलाह की बाध्यता की ओर ले जाना चाहते हैं. तो वहीं दूसरी ओर कड़ी प्रतिस्पर्धा में सफलता हाथ लगने की संभावनाएं रहेगी. किसी नए काम को शुरू करने का द्वंद्व मन में चलता रहेगा या निर्णय न लेने की स्थिति में रहेंगे.फरवरी व मार्च में ज्ञान और आपकी कर्तव्यनिष्ठा का पुरस्कार मिलेगा और नौकरी में उच्च पद मिलने की भी संभावनाएं रहेगी. मई में व्यापार के विस्तार के लिए धन उधार लेना चाहेंगे, लेकिन ध्यान रहें उतना ही ऋण ले जो समय रहते चुका पाएं. जुलाई में व्यवसाय में गलत सलाह या बेईमानी के कारण कुछ परेशानी होगी.


ऑफिस में अधीनस्थों के तालमेल बिगड़ने न दें. सितंबर माह में बड़े व्यापारी सरकारी कार्य में लापरवाही न बरतें. प्राइवेट सेक्टर से जुड़े लोगों को नवंबर माह में कामकाज में बाधा आएगी तथा बहुत प्रयास करने पर भी काम उतनी गति से आगे नहीं बढ़ेगा जितना कि आप चाहते है. नौकरी व व्यापार के सिलसिले में, विदेश यात्रा की संभावना बनती नजर आ रही है. दिसंबर माह में व्यापार के विस्तार के लिए एक तरफ अत्यधिक व्यय तो दूसरी तरफ अच्छी आय भी होती नजर आ रही है. मीडिया क्षेत्र से जुड़े लोगों के संस्थान में बदलाव की संभावना है.  


घर से बाहर रहने पर देना होगा अपनी सेहत पर ध्यान 


स्वास्थ्य -  इस वर्ष न चाहते हुए भी छोटी-मोटी बीमारियों के चलते दवाइयां खानी पड़ेगी. वर्षारंभ में समस्याएं सामान्य रहेगी परंतु धीरे-धीरे इसका समाधान खोजने में सफल होंगे. यात्राओं के कारण भी स्वास्थ्य संबंधी असुविधा का सामना करना पड़ सकता है. मार्च में अनावश्यक शारीरिक कष्ट के प्रति सचेत रहने की सलाह है, ऐसे में वाहन चलाने में या भाग दौड़ में अत्यधिक सावधानी बरतें. रक्त विकार या मानसिक विकार समस्या उत्पन्न कर सकते हैं, इसलिए दिमाग पर अत्यधिक लोड न लें.


मई में बुजुर्गों को घुटनों से संबंधित समस्याएं रहेंगी, पाचन तंत्र में भी समस्याएं रहेगी जो माह के समाप्त होते ही स्वतः ही धीरे-धीरे ठीक होंगी. अगस्त में अत्यधिक व्यस्त रहने के कारण आप खान-पान में अनियमितताएं हो जाएंगी. लापरवाही के कारण कब्ज और वात विकार उत्पन्न हो सकते हैं. इस राशि के छोटे बच्चों को सलाह है कि माताएं इन्हें बैठकर भोजन कराएं और कौर को खूब चबाएं. सितंबर माह में गेस्ट्राइटिस या पित्त संबंधित रोग उभर कर सामने आएगा, इसलिए इस समय क्षारीय पदार्थ का सेवन अधिक करना होगा. जो लोग न्यूरोलॉजी की समस्याओं से ग्रस्त हैं उनके लिए भी समय कठिन रहेगा.


गंभीर डिप्रेशन के शिकार लोगों को समय-समय पर डॉक्टर से सलाह लेनी पड़ सकती है. नवम्बर में महिलाओं को रक्त विकार के प्रति अलर्ट रहना पड़ सकता है, परन्तु जिनकी उम्र 40 वर्ष से कम है उन्हें किसी भी तरह की चिंता करने की जरूरत नहीं है. दिसंबर की शुरुआत में कोई अचानक शारीरिक चोट लग सकती है, ऐसे में आपको बहुत सतर्क रहकर कार्य करना है. वाहन इत्यादि भी सावधानी से चलाए मकान की ऊपर की मंजिल पर चढ़ते या उतरते समय सावधानी बरतनी होगी.


संतान पर देना होगा ध्यान, ले सकते हैं वाहन


परिवार एवं समाज-  इस वर्ष रिश्तों को मजबूत रखने में काफी मेहनत करनी पड़ सकती है. जनवरी माह में संतान से संबंधित समस्याओं में उलझे रहेंगे. भूमि-भवन संबंधी व्यय होंगे या पुराने भवन में संशोधन की योजना बनेगी. मार्च के शुरुआत में सुख-सुविधाओं में वृद्धि होगी और वाहन खरीदने की प्लानिंग बनेगी. अन्य शहर में नौकरी करने वालों को जन्म स्थान के पास आने का अवसर मिलेगा. माता और पिता से संबंधित विषयों में परिणाम सुखद रहेंगे.


जून में ननिहाल पक्ष की ओर से कोई अशुभ समाचार मिलने की आशंका है. किसी रूठे हुए को मना पाएंगे, यह बात मित्रों के मामलों में ज्यादा लागू है. अगस्त में पुनः भूखण्ड के क्रय-विक्रय व नए निर्माण को लेकर लेकर योजना बन सकती है. घर में किसी मंगल कार्य की स्थिति आ रही है जिसमें खर्च भी काफी होगा. सितंबर माह में बहुत अधिक यात्राएं होंगी, बहुत अधिक खर्च होगा व ऐसे कार्यों में भी व्यय होगा जिसे आप नहीं चाहते आप स्थितियों पर नियंत्रण नहीं कर पाएंगे. भाई-बहनों की ओर से पीड़ा में कुछ कमी आएगी.


इस समय संतान के लिए अच्छा समय चल रहा होगा और वह जिस विषय में अपनी तैयारी कर रहे हों या आजीविका क्षेत्रों में भी कोई परिवर्तन चाह रहे होंगे तो समय अनुकूल है. अक्टूबर माह निजी संबंधों में थोड़ा तनाव देखने को मिल सकता है. जिनकी विवाह संबंधों की कोई बात चल रही होगी उनका मांगलिक कार्य तेज गति से संपन्न होगा. नवम्बर माह का आखरी सप्ताह मन में कोई न कोई चिंता बनी रहेगी  घरेलू मामलों में कलह उभर कर सामने आ सकती है. दिसंबर में मित्रों की ओर से सकारात्मक सहयोग मिलेगा, माह मिश्रित परिणाम देना वाला होगा, अपनों के साथ अच्छा तालमेल देखने को मिलेगा ऐसे में यह वर्ष काफी हद तक शुभ होगा.