Kanya Rashifal August 2024: कन्या राशि वालों के लिए अगस्त 2024 का महीना अच्छा रहेगा. इस महीने आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत रहेगी. लेकिन वैवाहिक जीवन में परेशानियां रहेगी. हालांकि महीने के आखिर तक सारी समस्याएं खत्म होने लगेगी.


आइए विख्यात ज्योतिष (Famous Astrologer) से जानते हैं कन्या राशि वालों के नौकरी, बिजेनस, शिक्षा, यात्रा, सेहत, प्रेम और परिवार के मामले में कैसा रहेगा अगस्त का महीना.


कन्या राशि अगस्त 2024 मासिक राशिफल (Virgo August 2024 Horoscope)


व्यापार और धन (Business and Wealth Horoscope): महीने की शुरुआत से 21 अगस्त द्वादश भाव में बुध-शुक्र का लक्ष्मीनारायण योग रहेगा जिससे बिजनेसमैन की आर्थिक स्थिति अनुकूल रहने की प्रबल संभावना दिखाई दे रही है. 15 अगस्त तक सूर्य का सप्तम भाव से नवम-पंचम राजयोग रहेगा जिससे बिजनेसमैन को मुनाफा प्राप्त होगा और आमदनी में बढ़ोतरी होगी, आपके पास धन पर्याप्त मात्रा में आएगा.


शनि (Shani dev) की सातवीं दृष्टि द्वादश भाव पर होने से बिजनेसमैन का खर्चों पर नियंत्रण होगा. 25 अगस्त तक नवम भाव में मंगल-गुरु का परिजात योग रहेगा जिससे अगस्त मंथ में मार्केट पर आपकी पकड़ मजबूत होगी साथ ही आपकी चहुंओर तारीफ हो सकती है.


राहु (Rahu) की पाचवीं दृष्टि एकादश भाव पर होने से आप किसी की सलाह लेकर म्यूचुअल फंड्स प्रॉपर्टी, शेयर बाजार में इन्वेस्टमेंट करने की प्लानिंग बना सकते है. केतु (Ketu) की सातवीं दृष्टि सप्तम भाव पर होने से बिजनसमैन को कानूनों के दायरे में चलना होगा.


नौकरी-पेशा (Job and Career Horoscope): महीने की शुरुआत से 21 अगस्त द्वादश भाव में बुध-शुक्र का लक्ष्मीनारायण योग रहेगा जिससे आपकी वर्किंग और मैनेजिरीयल स्किल्स आपको एक टीम लीडर बनाने की ओर अग्रसर करेगी. 21 अगस्त तक बुध का दशम भाव से 3-11 का सम्बध रहेगा जिससे अपने काम को और बढ़िया करने और कार्य के प्रति डेडिकेटेड रहने से आपके प्रमोशन के चांसेज बनेंगे.


शनि षष्ठ भाव में स्वगृही होकर विराजित रहेंगे, जिससे आप में कॉन्फिडेंस की कोई कमी नहीं रहेगी. 16 अगस्त से सूर्य की सातवीं दृष्टि षष्ठ भाव पर होने से सरकारी कर्मचारियों का मनचाही जगह पर ट्रांसफर हो सकता है. 26 अगस्त से मंगल का षष्ठ भाव से नवम-पंचम राजयोग रहेगा जिससे कार्यस्थल पर आपकी अच्छी परफॉर्मेंस से सीनीयर्स और जूनियर्स सभी को इम्प्रेस करने में सफल होंगे.


पारिवारिक और प्रेम जीवन (Family and Love Life Horoscope): केतु की सातवीं दृष्टि सप्तम भाव पर होने से वैवाहिक जीवन के लिए अगस्त कुछ परेशानियों से भरा रहेगा, लेकिन आप अपनी समझदारी दिखाते हुए अपने मैरिड लाइफ को खुशनुमा बनाने में सफलत होंगे.


मंगल की चौथी दृष्टि द्वादश भाव पर होने से आप अपनी सुख सुविधाओं और घर की साज-सज्जा तथा घर की आवश्यकताओं पर भी धन खर्च करेंगे. 21 अगस्त तक द्वादश भाव में बुध-शुक्र का लक्ष्मीनारायण योग रहेगा जिससे मैरिड लाइफ में मजबूती बनेगी आप दोनों के मध्य तालमेल से रिश्तों में मिठास बढ़ेगा.


गुरु का सप्तम भाव से 3-11 का सम्बध रहेगा जिससे लवर अपने दिल की बात पार्टनर के साथ शेयर करेंगे. आपकी मैरीड लाइफ में गलतफहमियां पूरी तरह से खत्म हो जाएगी और जीवन अनुकूल बनेगा.


स्टूडेंट्स और शिक्षार्थी (Students and Learners Horoscope): गुरु की नौवीं दृष्टि पंचम भाव पर होने से जॉब के साथ-साथ स्टडी वाले स्टूडेंट्स अपने पूरे एफर्ट्स से जूटे हुए रहेंगे. 25 अगस्त तक नवम भाव में मंगल-गुरु का परिजात योग रहेगा जिससे र्स्पोट्स पर्सन के लिए अगस्त मंथ कोई गुड न्यूज दिलाने वाला होगा, आपका किसी बड़े र्स्पोट्स इवेंट में सलेक्षन होगा.


15 अगस्त तक सूर्य की सातवीं दृष्टि पंचम भाव पर होने से प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे परीक्षार्थी अच्छे परिणाम लिए जी जान लगा देंगे. हायर एजुकेशन में स्टूडेंट्स अपना बेस्ट परफॉर्मेंस देने में सफल होंगे. लेकिन शनि का पंचम भाव से 2-12 का सम्बध रहेगा जिससे आप अवेयर और अलर्ट मोड में रहेंगे.


स्वास्थ्य और यात्रा (Health & Travel Horoscope): शनि-केतु का षडाष्टक दोष रहने से गले से जुड़ी समस्याएं, नींद से जुड़ी समस्याएं, या नेत्र रोग पीड़ा दे सकते हैं. केतु की नौवीं दृष्टि नवम भाव पर होने से अत्यधिक क्रोध करने से रक्तचाप से जुड़ी समस्याएं और पेट की खराबी मुख्य समस्या बन सकती है.


21 अगस्त तक द्वादश भाव में बुध-शुक्र का लक्ष्मीनारायण योग रहेगा जिससे आप फैमिली के साथ किसी धार्मिक स्थल पर जाने की प्लानिंग बना सकते हैं.


कन्या राशि वालों के लिए उपाय (Virgo Rashi 2024 Upay)


04 अगस्त हरियाली अमावस्या पर- गणेश जी को दूर्वा अर्पित करें और हल्दी का तिलक लगाएं. ऊँ गं गणपतये नमः मंत्र का जाप करें.
19 अगस्त रक्षाबंधन पर- भगवान श्री हनुमान जी को लाल गुलाब का फुल अर्पित कर उन्हें राखी अर्पित करें. भाई को गणेशजी के प्रतीक वाली राखी बांधें.


ये भी पढ़ें: August Vrat Tyohar 2024: अगस्त में रक्षाबंधन, जन्माष्टमी, हरियाली तीज कब ? इस माह के व्रत-त्योहार जानें



Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.