Virgo Monthly Horoscope: अंग्रेजी कैलेंडर के अनुसार, साल का दूसरा महीना फरवरी है. जनवरी का महीना खत्म होने वाला है. ऐसे में सभी यह जानने के लिए उत्सुक हैं कि आने वाला महीना उनके लिए क्या खास लेकर आया है. आइए जानते है कन्या राशि के जातकों के लिए फरवरी का महीना कैसा रहेगा. 


बिजनेस एंड वेल्थ



  • 04 फरवरी तक मंगल की चौथी दृष्टि सप्तम भाव पर होने से अपने बिजनस की कमियों और गल्तियों को जितना जल्दी ढूंढ कर खत्म किया जाए, उनमें सुधार किया जाए उतना ही जल्दी अच्छा रिजल्ट मिलता है.

  •  01 से 19 फरवरी तक बुध की सातवीं दृष्टि एकादश भाव पर होने से इन्कम, इन्वेस्टमेंट और वर्क इन्पुट पर आपका ध्यान बराबर जमा रहेगा.

  • 20 फरवरी से बुध-राहु का 2-12 का सम्बध रहेगा जिससे बिजनेस कम्पिटिटर्स आपके बिजनेस की नेगेटिव माउथ पब्लिसिटी कर सकते हैं. मार्केट वॉच रखना बेहद जरूरी होगा.

  • गुरू-शनि का 3-11 का सम्बध रहने से बिजनस में नए आइडियाज अपनाकर आप कुछ धमाकेदार करना चाहेंगे.


जॉब एंड प्रॉफेशन



  • 04 फरवरी तक मंगल की सातवीं दृष्टि दशम भाव पर होने से डेडीकेशन और कॉन्सेन्ट्रेशन के साथ आपके काम को करने पर ही घ्यान दें.

  • 13 फरवरी से सूर्य षष्ठ भाव में विराजित होकर दशम भाव से नवम-पंचम राजयोग रहेगा जिससे इस माह जॉब में ट्रांसफर पॉसिबल है, कड़ा प्रयास ही आपकी इच्छा पूरी कर सकता है. 

  • 05 फरवरी से मंगल का दशम भाव से षडाष्टक दोष रहेगा जिससे नई नौकरी के लिए बेरोजगारों को अधिक इंतजार करना पड़ेगा.

  • 20 फरवरी से बुध का दशम भाव से नवम-पंचम राजयोग रहेगा जिससे आप ऑफिस या वर्कप्लेस पर परफॉर्मेंस और वर्क को और अधिक पैनी धार दीजिए, प्रमोशन, इन्क्रीमेंट, ग्रोथ के दरवाजे जरूर खुलेंगे. 


फैमिली लाइफ,लव लाइफ एंड रिलेशनशिप



  • 10 फरवरी तक गुरू-शुक्र का नवम-पंचम राजयोग रहेगा जिससे लाइफ पार्टनर आपके लिए आपके साथ हर परिस्थिति से गुजरने को भी तैयार रहेगा. 

  • गुरू की सातवीं दृष्टि द्वितीय भाव पर होने से आपके माता-पिता के साथ आपकी और आपकी संतान का रिश्ता मजबूत रहेगा.

  • 11 फरवरी से शुक्र का सप्तम भाव से 3-11 का सम्बध रहेगा जिससे फैमिली और फ्रैंड्स के साथ ज्यादा टाइम स्पेंड करके आप अपने जीवन से स्ट्रेस लेवल को घटाना चाहेंगे.


स्टूडेंट्स एंड लर्नर्स



  • गुरू का पंचम भाव से 4-10 का सम्बध रहेगा जिससे स्टूडेंट्स और लर्नर्स अपनी सेल्फ स्टडी पर ध्यान देंगे तो सेटिस्फेक्शन के साथ सक्सेस दोनों जरूर ही पाएंगे.

  • 11 से 19 फरवरी तक पंचम भाव में बुध-शुक्र का लक्ष्मीनारायण योग रहेगा जिससे इस महीने की मेहनत के बूते इस साल आप कड़े परिश्रम की बदौलत अपने इन्स्टीट्यूट व परिवार का नाम रोशन करेगे.

  •  05 फरवरी से मंगल की चौथी दृष्टि गुरू पर होने से एग्जाम्स की तैयारी करने वाले स्टूडेंट्स के लिए समय पॉजिटिव है.


हेल्थ एंड ट्रेवल



  • गुरू-शनि का 3-11 का सम्बध रहेगा जिससे इस महीने में फ्रेंड्स और फैमिली के साथ अपने शहर से बाहर जाने का कोई प्लान बना सकेंगे.

  • षष्ठ भाव में शनि स्वगृही होकर विराजित रहेगे जिससे लम्बी बीमारी से ग्रसित लोग इस महीने ठीक हो सकते हैं.


उपाय-


09 फरवरी मौनी अमावस्या परः- स्नान के जल में गंगाजल और गुलाब जल मिलाकर स्नान करें. ऐसा करने से भौतिक सुखों में पहले से ज्यादा वृद्धि होगी और आपको सभी प्रकार का ऐश्वर्य प्राप्त होगा. 10 फरवरी गुप्त नवरात्रा परः- महागौरी की पूजा-आराधना करते हुए ऊँ श्री क्लीं हृं वरदायै नमः मंत्र का जाप करें साथ ही काली चालीसा या सप्तशती के प्रथम चरित्र का पाठ करने से विशेष फल प्राप्त होते हैं. 14 फरवरी सरस्वती जंयती और बसंत पंचमी परः- मां शारदा को सफेद चंदन अर्पित कर सरस्वती कवच का पाठ करें व किसी ब्राह्मण को सफेद रंग के कपड़े और कन्या को पुस्तक दान में दें.