Virgo Weekly Horoscope- कन्या राशि वालों की इस सप्ताह मानसिक स्थिति सकारात्मक रहेगी. मन में अच्छे विचारों का समावेश होगा. आपका मधुर स्वभाव लोगों के बीच आकर्षण का केंद्र बनेगा. जिससे सामाजिक तौर पर मान-सम्मान में वृद्धि होगी. धार्मिक गतिविधियों की ओर अपने मन को केंद्रित करें. घर के मंदिर में कुछ देर बैठकर पूजा-पाठ करें, ऐसा करने से मन को शांति मिलेगी. प्रेम पूर्ण वाणी कई बिगड़े काम बना देगी. कोई भी महत्वपूर्ण निर्णय लेने में जल्दबाजी न करें, अधिक जल्दबाजी और जिद्द काम को बिगाड़ेगी. सप्ताह का मध्य कुछ खर्च बढ़ाएगा. जिससे मन में कुछ निराशा का आगमन हो सकता है. यदि आपको कोई जरूरतमंद परिवार नजर में आए तो उनकी  मदद अवश्य करें.


आर्थिक एवं करियर- कन्या राशि वालों का कर्मक्षेत्र को लेकर यह सप्ताह कुछ अच्छा नहीं जाने वाला है. ऑफिस में कुछ मनमुटाव आपका मूड खराब कर सकता है. हो सकता है मन में नौकरी छोड़ने का विचार आए. सलाह है कि जब तक नई जॉब न मिले तब तक त्यागपत्र देना और मुश्किलों में ले आएगा. अपने काम में परफेक्शन के लिए कठोर परिश्रम निरंतर जारी रखें. पेंडिग कार्य इस दौरान पूरा करें क्योंकि इस दौरान ऑफिस में काम कम रहेगा.  आपके द्वारा किये जा रहें प्रयास रंग लाएंगे. टारगेट बेस्ड लोगों को भागादौड़ी करनी पड़ेगी. अधीनस्थों का साथ मिलेगा. किसी काम को लेकर परेशानी चल रही हो तो उच्चाधिकारियों से सलाह लें. व्यापार की गति कुछ धीमी रहेगी. इंपोर्ट एक्सपोर्ट के व्यापारियों को सावधान रहना होगा. आर्थिक रूप से नुकसान हो सकता है. ग्राहकों के सुझावों को गंभीरता से लें. यह आपके व्यापार को आगे बढ़ाने में मददगार साबित होगा. काम धंधे में बढ़ोत्तरी होगी. पार्टनरशिप में मनमुटाव को कम करना होगा.


स्वास्थ्य- कन्या राशि वाले इस बार अग्नि दुर्घटनाओं के प्रति अलर्ट रहें. ऐसे में अग्नि से संबंधित कार्य करते समय सावधानी बरतनी होगी. खाना बनाने के बाद गैस चेक कर लें, ठीक न बंद है या नहीं. पुराने रोग दस्तक दे सकते हैं. अतः समय पर दवाइयों का सेवन करते रहें. इससे संबंधित किसी भी प्रकार की लापरवाही परेशानी में डाल सकती है. खान-पान में मोटे अनाज का प्रय़ोग करें, इससे पेट संंबंधी समस्याओं से निजात पाने में मदद मिलेगी. विषाक्त पदार्थों के सेवन से बचें. चेस्ट कंजेक्शन होने की आशंका है अतः ठंडी चीजों से परहेज करें. फ्रिज से तुरंत निकली चीजों के सेवन से बचना होगा. बच्चों के स्वास्थ्य को लेकर सतर्क रहें.


परिवार एवं समाज- इस सप्ताह परिवार के सदस्यों पर क्रोधित न हो. मित्रों के साथ समय व्यतीत करेंगे तो सकारात्मक ऊर्जा मिलेगी. संतान की पढ़ाई को लेकर चिंता रहेगी, इसलिए उनकी पढ़ाई में चल रही गितिविधियों पर नजर रखनी चाहिए. कुटुंब से मांगलिक कार्यक्रम का निमंत्रण आ सकता है. भाईयों से विवाद रिश्तों में दूरियां ला सकता है. इसलिए इसका ध्यान रखें. प्रिय व्यक्ति से संबंध समाप्त होने का डर होगा. जिसको लेकर मन में निराशा का भाव आ सकता है. सप्ताह अंत तक मां के स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखें.


यह भी पढ़ें:
मेष राशि वालों को इस सप्ताह करना होगा धैर्य और संयम रखते हुए काम, निकलेंगे मुश्किल में भी रास्ता

कन्या राशि वालों को रहना होगा अपने मूल स्वभाव के अनुकूल, कर सकते हैं निवेश के लिए प्लान