Kanya Rashifal, Shani Gochar 2023 Horoscope for Virgo: शनि देव कृपा से जिस व्यक्ति के ऊपर होती है, उसके सारे बिगड़े काम बनने लगते हैं और वह सफलता को प्राप्त करता है. मंगलवार 17 जनवरी 2023 को शनि मकर से कुंभ राशि मे प्रवेश करेंगे.


ज्योतिष की माने तो लगभग 30 साल बाद शनि का अपनी मूल त्रिकोण राशि कुंभ में गोचर होगा. 17 जनवरी शाम 05:59 के बाद शनि कुंभ राशि रहेंगे और फिर 30 मार्च 2025 तक इसी राशि में होंगे.


17 जून से 4 नवम्बर 2023 तक शनि कुंभ राशि में वक्री रहेंगे. इसके बाद 4 नवम्बर से मार्गी हो जाएंगे. इसके बाद फिर से 29 जून 2024 से 14 नवम्बर 2024 तक वक्री अवस्था में ही रहेंगे और 14 नवम्बर से मार्गी हो जाएंगे. शनि के कुंभ राशि में गोचर से कन्या राशि वालों के करियर, नौकरी-व्यापार, पढ़ाई, परिवार, प्रेम, स्वास्थ्य और यात्रा आदि को कैसा रहने वाला है. आइये जानते है, शनि के कुंभ राशि में गोचर के प्रभाव से कन्या राशि वालों का राशिफल


कन्या राशिफल- शनि 5वें और छठे घर के देव होकर छठे हाउस में स्वगृही होकर विराजित हैं. शनि की तीसरी दृष्टि 8वें घर पर, सातवीं दृष्टि 12 वें घर पर, दशवीं दृष्टि तीसरे घर पर रहेगी.



  • नए स्टार्टअप और दूसरी बिजनेस डील में कानून से जुड़ी जानकारी जरूर रखें अन्यथा मुंह की खानी पड़ सकती है.

  • बड़े जिबनेस वाले यदि अपने कर्मचारी को, एक टीम मानकर, दिल से उनको साथ जोड़े रखेंगे और उनकी सलाह लेते चलें तो बड़ी सफलता पाने की उम्मीद ज्यादा है.

  • आप अपने ऑफिस को पेशेवर कार्यक्षेत्र में बदलाव करेंगे तो काम के लिए असरदार माहौल बन सकता है.

  •  इस महीने कुछ नए संपर्क बनेंगे जो आपके लिए बढ़िया रह सकते हैं.

  • अहंकार को रिश्ते में कहीं पर भी आप बीच में मत आने देना. तभी दोस्तों के साथ आपकी बॉन्डिंग बढ़िया रहेगी. 

  • जीवनसाथी को हर सुख-दुःख में सपोर्ट करना आपके शादीशुदा जीवन के लिए हितकारी होगा. 

  • विदेश में जो विद्यार्थी पढ़ रहे हैं वे यदि घर या अपने देश में ही नौकी चाहते हैं तो उनकी बात बन सकती है.

  • यात्रा करते समय आप सभी सावधानियां बरतें.

  • पुरानी बीमारी से निजात सुखद रहेगी, पर रोग-प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के नुस्खे आजमा लें क्योंकि आप जल्दी ही फिर बीमार हो सकते हैं.


कन्या राशि वालों के लिए उपाय-


शुक्ल पक्ष के 11 शनिवार शनिदेव का ध्यान कर 11 साबुत नारियल बहते जल में प्रवाहित करे. प्रत्येक शनिवार राजा दशरथ कृत शनि स्त्रोत का पाठ करें.


ये भी पढ़ें: Magh Masik Shivratri 2023: साल की पहली मासिक शिवरात्रि कब? नोट करें डेट, मुहूर्त


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.