Virgo Monthly Career Horoscope 2023: कन्या राशि वालों की हेल्थ वर्क परफॉर्मेंस पर असर डालेगी, जानें करियर मासिक राशिफल
Virgo Monthly Career Horoscope 2023: कैसा रहेगा कन्या राशि वालों का अक्टूबर का महीना जॉब और करियर के हिसाब से, जानें कन्या राशि का करियर राशिफल.
![Virgo Monthly Career Horoscope 2023: कन्या राशि वालों की हेल्थ वर्क परफॉर्मेंस पर असर डालेगी, जानें करियर मासिक राशिफल Virgo Monthly Career Horoscope 2023 Kanya Rashi job and career rashifal Virgo Monthly Career Horoscope 2023: कन्या राशि वालों की हेल्थ वर्क परफॉर्मेंस पर असर डालेगी, जानें करियर मासिक राशिफल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/10/03/34ea458b28c57b402943eb2fcf4cd4191696313278559660_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Virgo Monthly Career Horoscope 2023: कन्या राशि से शनि और बृहस्पति दोनों ग्रह षड़ाष्टक दोष बना रहे है. करियर और जॉब में फिजुल की परेशानी या टेंशन हो सकती है. ऑफिस में सीनियर और बॉस से मिस कम्युनिकेशन और आपसी रिलेशन में प्रॉब्लम हो सकती है. आप बच कर रहें, ऑफिस और वर्कप्लेस पर कुछ लोग जान बुझकर आपकी नेगेटिव पब्लिसिटी कर सकते है. वर्कलोड साथ ऑफिस पॉलिटिक्स आपको घर पर बेचैन रखेगी.
कन्या राशि के स्वामी और 10वें स्वामी होकर बुध दूसरे हाउस में विराजमान होकर आपके कर्म स्थान से नवम पंचम संबंध बना रहे है. बुधादित्य और सूर्य-मंगल पराक्रम योग अक्टूबर महीने में टिचिंग और एनालिटिकल वर्क, राइटिंग, स्टडी कंटेंट क्रिएटर, टीम मैनेंजमेंट जैसे फिल्ड में नई नौकरी और अच्छी सैलरी का ऑफर मिल सकता है.
जॉब मार्केट में मेडिकल सर्विस प्रॉवाइडर होम केयर सर्विस और वेब डिज़ाइनिंग और एप डेवलपर के साथ फ्रीलांसर जॉब की डिमांड बढ़ेगी. विदेश में जॉब करने के लिए ट्राय करने वाले न्यू प्रोफेशनल को वीजा एवं ग्रीन कार्ड के लिए सरकारी एजेंसी का सर्पोट मिल सकता है. मेट्रो शहर में आई.टी. प्रोफेशनल्स और वर्किंग मेल और फिमेल पूअर टाइम मैनेजमेंट के चलते वर्क लाइफ बैलेंस नहीं बिठा पाएंगे कॉर्पोरेट जॉब छोड़ने का फैसला जल्दबाजी में ना लें.
करियर में ग्रोथ और जॉब में प्रमोशन पाने के लिए ज्यादा काम ड्यूटी पर करना और मल्टिपल जॉब एक साथ करने से हेल्थ और पर्सनल लाइफ में समझौता करना पड़ सकता है. लंबे समय से चल रही बिमारी और हेल्थ की दिक्कत से आपकी जॉब में वर्क परफॉर्मेंस पर फर्क पड़ सकता है.
ये भी पढ़ें: Garuda Purana: प्रेत योनि में कब होता है आत्मा का प्रवेश, गरुड़ पुराण में जानें प्रेत योनि का रहस्य
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)