Virgo Monthly Horoscope,December Monthly Horoscope 2022: कन्या राशि वालों के लिए दिसंबर का महीना बेहद खास होने जा रहा है. दिसंबर का महीना धन, जॉब, लव लाइफ, बिजनेस, सेहत आदि के लिए कैसा रहेगा? इस महीने ग्रहों की चाल आपकी राशि पर क्या प्रभाव डालने जा रही हैं आइए जानते हैं दिसंबर महीने का राशिफल (December 2022 Rashifal).


आर्थिक राशिफल



  • इस महीने सप्तम भाव में हंस योग रहेगा, जिससे तरक्की और रखरखाव के लिहाज से देखा जाए तो आपके लिए समय अनुकुल है.

  • 11,12,13,21,22 दिसम्बर को चन्द्रमा सप्तम भाव से नवम-पंचम राजयोग रहेगा जिससे इन्वेस्टर के लिए तरलता और विकास की अहमियत सबसे ज्यादा होगी, जिससे बिजनेस में लाभ होगा. 

  • 14,15,19,20 दिसम्बर को चन्द्रमा का सप्तम भाव से षडाष्टक दोष रहेगा, जिससे बिजनेस में ध्यान देना होगा. नहीं तो समस्या का सामना करना पड़ सकता है. 

  • 3,29,30 दिसम्बर को सप्तम भाव में चन्द्रमा-गुरू का गजकेसरी योग रहेगा जिससे आर्थिक और लेखाकार सेवा वर्ग से जुडे़ सभी बिजनेस को सफलता हाथ लगेगी.  


जॉब और करियर



  • 19,20,27,28 दिसम्बर को चन्द्रमा का दशम भाव से नवम-पंचम राजयोग रहेगा जिससे कामगर लोगों के लिए दिसम्बर माह शानदार होगा.

  • जॉब के कारक सूर्य 16 से 27 दिसम्बर तक चतुर्थ भाव में बुध के साथ बुधादित्य योग बनाऐगें. जिससे रोजगार की तलाश में जुटे लोगों को अच्छे अवसर मिल सकती है. 

  • केतु की नौवीं दृष्टि दशम भाव पर होने से ट्रांसफर या प्रमोशन की कवायत तेज कर दें क्योकि जल्द ही आपकी इच्छा पूरी होगी.

  • 21,22,25,26 दिसम्बर को चन्द्रमा का दशम भाव से षडाष्टक दोष रहेगा, जिससे ऑफिस की राजनीति से दूर रहें, वरना किसी फालतू बात में भी आपको घसीटा जा सकता है.


लव लाइफ



  • दिसंबर के महीने सप्तम भाव में हंस योग रहेगा, जिससे लव लाइफ में   कुछ अच्छा होगा. मन प्रसन्न रहेगा.

  • 14,15,19,20 दिसम्बर को चन्द्रमा का सप्तम भाव से षडाष्टक दोष रहेगा, जिससे परिवार में घर के बडो की बात नहीं सूनने के कारण आपको डाट पड़ सकती है. 

  • 5 से 28 दिसम्बर तक शुक्र का चतुर्थ भाव से 4-10 का सम्बध रहेगा, जिससे गलतफहमी के साथ-साथ पार्टनर पर बेवजह किया गया शक आपके लिए परेशानी का कारण बन सकता है.  


शिक्षा राशिफल



  • दिसंबर के महीने शिक्षा कारक गुरू सप्तम भाव में हंस योग रहेगा जिससे विद्यार्थियों को दि गई वर्कशीट को तय समय पर जमा करवाना एक परेशानी हो सकती है.

  • 9,10,14,15 दिसम्बर को चन्द्रमा का पंचम भाव से षडाष्टक दोष रहेगा, जिससे सिविल सर्विस से जुड़ी कोई भी परीक्षा हो उसकी तैयारी करने वाले विद्यार्थियों को अपने कोर्स को समय पर पूरा कर लेना चाहिए, वरना महीने के मध्य में समस्या का सामना करना पड़ सकता है. 

  • 7,8,11,12,13 दिसम्बर को चन्द्रमा का पंचम भाव से नवम-पंचम राजयोग रहेगा. जिससे सिखने वालों के लिए दिसम्बर मध्य तक कुछ विशेष ऑफर प्राप्त हो सकता है. 


हेल्थ राशिफल



  • 9,10,19,20 दिसम्बर को चन्द्रमा का षष्ठ भाव से नवम-पंचम राजयोग रहेगा जिससे हेल्थ सम्बधित प्लान के लिए दिसम्बर माह सामान्य रहेगा.

  • 4,5,6,31 दिसम्बर को अष्टम भाव में चन्द्रमा-राहु का ग्रहण दोष रहेगा, जिससे लंबी यात्रा करने की योजना को अभी कुछ दिनों के लिए रोक सकते हैं. छोटी-मोटी यात्राएं संभव हैं.


उपाय



  • 03 दिसम्बर मोक्षदा एकादशी परः- सुखी दाम्पत्य जीवन के लिए भगवान दामोदर को अबीर चढ़ाएं और ऊँ त्रिविकरमाय नमः तथा ऊँ मधुसूदनाय नमः मंत्र का दो-दो बार जाप करें. 

  • 16 दिसम्बर मलमास पर- अपनी धन-सम्पदा में वृद्धि करना चाहते हैं, तो मलमास में श्री विष्णु के साथ-साथ माता महालक्ष्मी की भी उपासना करें. साथ ही माता के इस मंत्र का जाप करें. मंत्र है- श्रीं ह्रीं श्रीं. 

  • 19 दिसम्बर सफला एकादशी पर- अपने बिजनेस में वृद्धि के लिए एक तांबे का चैड़े मुंह वाला कलश लीजिए. अब उस कलश में श्री विष्णु के किसी भी मन्दिर के मुख्य द्वार और गाय के खुर के नीचे की थोड़ी-सी मिट्टी लेकर रख दें. अब उस कलश को अपनी दुकान या ऑफिस के गेट के पास रख दें और नियमित रूप से अपनी दुकान या ऑफिस खोलते समय धूप उस कलश में जलाएं. 

  • 23 दिसम्बर देवपितृकार्य अमावस्या परः- शाम को कुत्तों को जलेबी खिलाएं. ध्यान दें कि किसी घर में पल रहे कुत्तों को नहीं गली-मोहल्ले के आवारा कुत्तों को जलेबी खिलाएं.


Name Astrology: जिन लोगों का नाम इन अक्षर से शुरू होता है, वे होते हैं साहसी, मेहनत से लिखते हैं सफलता की कहानी