Virgo Monthly Horoscope February 2023: कन्या राशि वालों के लिए फरवरी 2023 का महीना बहुत ही बढ़िया रहने वाला है. आप अपने मेहनत और कौशल से अच्छे परिणाम को हासिल करेंगे. यह पूरा महीना आपके लिए लाभदायक साबित होने वाला है. जानते हैं कन्या राशि वालों के लिए शिक्षा, यात्रा, सेहत, प्रेम और परिवार के मामले में कैसा रहेगा फरवरी का महीना. (Virgo February 2023 Rashifal).


कन्या व्यापार-धन (Virgo February Rashifal 2023 Business & Wealth)



  • फरवरी के पूरे महीने सप्तम भाव में हंस योग रहेगा, जिससे अपने व्यापार में खर्चों पर पकड़ रखने के लिए आपकी कोशिशें काबिल-ए-तारीफ होंगी.

  • 07 से 26 फरवरी तक बुध का सप्तम भाव से 3-11 का सम्बध रहेगा, जिससे फरवरी में कानूनों दायरे में रहकर बिजनेस करना आपकी ईमानदारी को सिद्ध करने वाला साबित हो सकता है.

  • 4,5,6,14,15 फरवरी को चन्द्रमा का सप्तम भाव से नवम-पंचम रहेगा जिससे, महिलाओं का बेकार की गॉसिप से दूर रहना उन्हें शांति के पास रखेगा.


कन्या राशि नौकरी और पेशा (Virgo February Rashifal 2023 Job & Profession)



  • 06 फरवरी तक बुध की सातवीं दृष्टि दशम भाव पर होने से फरवरी में आप हर तरह से अपनी मेहनत इसी तरह से जारी रख सकेंगे और आपको आपके मेहनत का फल भी मिलेगा.

  • 07 से 12 फरवरी तक पंचम भाव में सूर्य-बुध का बुधादित्य रहेगा, जिससे ऐसे कर्मचारी जो अपना ट्रांसफर चाहते हैं तो इस समय आपका ये फैसला सही साबित हो सकता है.

  • 13 फरवरी से सूर्य का दशम भाव से नवम-पंचम राजयोग रहेगा, जिससे फरवरी में आपकी काम और कौशल आपको एक अच्छा टीम लीडर बना सकती है.


कन्या राशि पारिवारप्यार और रिश्ता (Virgo February Rashifal 2023 Family, love & Relationship)



  • फरवरी के पूरे महीने सप्तम भाव में हंस योग रहेगा, जिससे आपकी फरवरी में सबसे अच्छी क्वालिटी रहेगी आपकी ये सोच कि हरेक रिश्ते में सच्चा प्रेम और सर्वस्व समर्पण ही सुख-शांति और आनंद उत्पन्न कर सकतें हैं.

  • 4,5,6,14,15 फरवरी को चन्द्रमा का सप्तम भाव से नवम-पंचम रहेगा, जिससे लव लाईफ में मौजूद गलतफहमियां पूरी तरह से खत्म हो सकती है.


कन्या राशि छात्र और शिक्षार्थी (Virgo February  Rashifal 2023 Students & Learner)



  • शिक्षा कारक गुरु इस पूरे महीने सप्तम भाव में हंस योग बनाएंगे, जिससे उच्च शिक्षा में विद्यार्थी और लर्नर्स अपनी बेस्ट परफॉर्मेंस दे पाएंगे.

  • 9,10,26,27,28 फरवरी को चन्द्रमा का पंचम भाव से नवम-पंचम राजयोग रहेगा, जिससे इन्फोर्मेशन टेक्नोलॉजी, मेडिकल और लिटरेचर स्टूडेंट्स का अपने बेस्ट परिणाम के लिए पढ़ाई पर पूरा ध्यान रहेगा.


कन्या राशि  स्वास्थ्य और यात्रा (Virgo February Rashifal 2023 Health & Travel)



  • केतु की पाचवीं दृष्टि षष्ठ भाव पर होने से फरवरी में कुछ लोगों को जी मचलना, एसिडिटी जैसी स्वास्थ्य संबंधी शिकायत रह सकती हैं, ऐसे में डॉक्टर से मिलें.

  • शनि की तीसरी दृष्टि अष्टम भाव पर होने से परिवारके साथ इस महीने धार्मिक यात्रा पर जाना शुभ रहेगा.


कन्या राशि वालों के लिए उपाय


18 फरवरी महाशिवरात्रि पर शिव मंदिर में जाकर जल में भांग मिलाकर शिवलिंग का अभिषेक करें. अभिषेक करते समय शिव जी का षडाक्षर मंत्र ऊँ नमः शिवाय” का जाप करें.


ये भी पढ़ें: Jaya Ekadashi 2023: जया एकादशी पर करें अपनी राशि अनुसार उपाय, भगवान विष्णु बरसाएंगे कृपा


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.