Virgo March Horoscope 2023: टेंशन से बचकर रहें कन्या राशि वाले लोग, शरीर को बीमारियों का घर बना सकता है तनाव, जानें मासिक राशिफल
Virgo Monthly Horoscope 2023: कन्या राशि वाले लोगों के लिए मार्च 2023 का महीना शिक्षा, करियर, बिजनेस, प्रेम, वैवाहिक जीवन, परिवार और सेहत को लेकर कैसा रहने वाला है, जानते हैं कन्या का मासिक राशिफल.
Virgo Monthly Horoscope March 2023: कन्या राशि वालों के लिए मार्च 2023 का महीना लाभदायक और उन्नति वाला साबित होगा. लेकिन इसी के साथ ही काम का अत्यधिक बोझ भी बढ़ सकता है, जिससे आप तनाव और थकान महसूर करेंगे. इसलिए इससे बचकर रहते हुए अपने काम को पूरा करें और सेहत का ध्यान रखें. प्रेमी और वैवाहिक जीवन के लिए समय अनुकूल रहेगा. जानते हैं कन्या राशि वालों के लिए शिक्षा, यात्रा, सेहत, प्रेम और परिवार के मामले में कैसा रहेगा मार्च का महीना. (Virgo March 2023 Rashifal).
कन्या व्यापार-धन (Virgo March Rashifal 2023 Business & Wealth)
- इस पूरे महीने सप्तम भाव से पापकत्र्तरी दोष रहेगा, जिससे मार्केट में नकारात्मक तरीके से किए प्रचार आपके ब्रांड को पीछे धकेल सकती है और इससे नुकसान हो सकता है.
- 11 मार्च तक सप्तम भाव में शंख योग व मालव्य योग रहेगा, जिससे बिजनेस में मिले फायदे से आपका हौसला बुलंद रहेगा.
- 16 मार्च से सप्तम भाव में सूर्य-बुध का बुधादित्य योग रहेगा, जिससे बिजनेस में हुए फायदे को बिजनेस बढ़ाने में ही लगाना चाहेंगे, ये सोच ही सही और लाभदायत रहेगी.
- इस पूरे महीने सप्तम भाव में हंस योग रहेगा, जिससे आपकी टीम की स्किल्स और रणनीति आपके बिजनेस में ग्रोथ लाएगी.
कन्या राशि नौकरी और पेशा (Virgo March Rashifal 2023 Job & Profession)
- 14 मार्च तक सूर्य का दशम भाव से नवम-पंचम राजयोग रहेगा, जिससे मार्च से आप अपने जॉब को ही अपना पैशन बना लेंगे.
- 14 मार्च से सूर्य का दशम भाव से 4-10 का सम्बध रहेगा, जिससे ऑफिस में ज्यादा वर्क लोड हो सकता है जो आपको थका दे, फिर भी काम में लगे रहेंगे.
- केतु की नौवीं दृष्टि दशम भाव पर होने से कामकाजी महिला को कुछ बड़ा पद मिल सकता है, ये आपके लिए सरप्राइज भी हो सकता है. पैसा नहीं पर पावर के साथ कुछ बोझ बढ़ा हुआ महसूस होगा.
- 28,29,30 मार्च को दशम भाव में चन्द्रमा-मंगल का लक्ष्मी योग रहेगा, जिससे मार्च में बेरोजगार लोगों को एक फुल टाइम जॉब मिल सकता है.
कन्या राशि पारिवार, प्यार और रिश्ता (Virgo March Rashifal 2023 Family, love & Relationship)
- 11 मार्च तक सप्तम भाव में शंख योग व मालव्य योग रहेगा, जिससे जीवनसाथी से बॉन्डिंग और रिश्ते मजबूत हो सकते हैं.
- इस पूरे महीने सप्तम भाव में हंस योग रहेगा, जिससे लव लाइफ के लिए समय अनुकूल है, आप दोनों मिलकर कुछ बड़ा काम कर सकेंगे.
- इस पूरे महीने सप्तम भाव से पापकत्र्तरी दोष रहेगा, जिससे मार्च में किसी मामले में आपके फैसले का आपके परिवार वाले स्वागत की बजाय विरोध कर सकते हैं. इसलिए धैर्य से पुनर्विचार करें.
कन्या राशि छात्र और शिक्षार्थी (Virgo March Rashifal 2023 Students & Learner)
- शिक्षा कारक गुरु सप्तम भाव में हंस योग बना रहे है, जिससे स्टूडेंट्स के लिए स्लेबस कवर करने के साथ मोटिवेशनल बुक्स एंड वीडियोज पढ़ना और देखना बेनिफिशियल रहेगा.
- 13 मार्च से मंगल की आठवीं दृष्टि पंचम भाव पर होने से स्कूल की परीक्षा में आपको निश्चित तौर पर सफलता मिलेगी.
- पंचम भाव के शनि षष्ठ भाव में स्वगृही होकर विराजित हैं जिससे लिटरेचर, कॉमर्स, डिजाइनिंग, कंप्यूटर लाइन स्टूडेंट्स के लिए समय बढ़िया रहेगा. आपको प्लेसमेंट मिल सकता है.
कन्या राशि स्वास्थ्य और यात्रा (Virgo March Rashifal 2023 Health & Travel)
- शनि की तीसरी दृष्टि अष्टम भाव पर होने से प्रोफेशन या बिजनेस के लिए किया गया ट्रैवल इस महीने फायदा ही देगा.
- गुरु-राहु का 2-12 का सम्बध व 19,20 फरवरी को षष्ठ भाव में चन्द्रमा-शनि का विष दोष रहेगा, जिससे तनाव आपके शरीर को बीमारियों का घर बन सकता है, इसलिए तनाव से बचते चलिएगा.
कन्या राशि वालों के लिए उपाय
06 मार्च होली पर-11 लौंग के जोड़े और 11 हरी दूर्वा लें. इसे अपने बच्चों के हाथ से लगवाकर घर के मंदिर में रखें. इसके बाद होली की अग्नि में सारी सामग्री डाल दें. आपके बच्चे बुरी नजर से बचे रहेंगे.
22 मार्च चैत्र नवरात्रि पर- प्रातःकाल स्नानादि से निवृत होकर मां चन्द्रघंटा की आराधना करें. साथ ही ‘पिण्डजवप्रवरारूढ़ा चण्डकोपास्त्रकेर्युता। प्रसादं तनुते मह्यं चन्द्रघण्टेति विश्रुता।।’ मंत्र की 1 माला जाप करें.
ये भी पढ़ें: Scorpio March Horoscope 2023: वृश्चिक राशि वाले मार्च महीने में सेहत को लेकर अधिक चिंतित रहेंगे, जानें मासिक राशिफल
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.