Virgo Weekly Horoscope 16 To 22 June 2024: ग्रह-नक्षत्रों की चाल के आधार पर यह सप्ताह यानी 16 से 22 जून 2024 तक का समय कई राशियों के लिए महत्वपूर्ण रहने वाला है. साप्ताहिक राशिफल में जानेंगे कन्या राशि वालों के लिए जून महीने का यह नया सप्ताह कैसा रहेगा.
बात करें कन्या (Kanya Rashi) की तो, यह राशिचक्र की छठी राशि है, जिसके स्वामी बुध हैं. ज्योतिष के अनुसार 16-22 जून तक का समय कन्या राशि वालों के लिए सामान्य रहने वाला है.
इस हफ्ते सेहत में नरमी बनी रहेगी. कामकाज में भी बहुत ध्यान की जरूरत है. अपनों के साथ समय बिताएं. इस वीक बढ़ते खर्च भी आपकी चिंता बढ़ा सकते हैं. आइये जानते हैं कन्या राशि वालों का साप्ताहिक राशिफल (Saptahik Rashifal).
कन्या राशि साप्ताहिक राशिफल (Kanya Saptahik Rashifal 2024)
- सप्ताह के शुरुआत (Week Starting) में अपनी सेहत और संबंध दोनों पर बहुत ध्यान देने की आवश्यकता रहेगी. आप मौसमी बीमारी के शिकार हो सकते हैं, जिसके चलते आपको न सिर्फ शारीरिक या मानसिक पीड़ा झेलनी पड़ सकती है बल्कि आपका कामकाज भी प्रभावित हो सकता है. आपको अपनी दिनचर्या और खान-पान पर विशेष ध्यान देने की जरूरत बनी रहेगी.
- अपने विचार दूसरों पर थोपने से बचना चाहिए. यदि आप इस बात की अनदेखी करते हैं तो ऑफिस (Office) में आपका अपने सहकर्मियों से विवाद हो सकता है. परिवार के बीच भी आपको इस बात का पूरा ख्याल रखना होगा. सप्ताह के मध्य (Mid Week) आपकी आय के मुकाबले खर्च की अधिकता बनी रहेगी. आपको अपनी किसी बड़ी जरूरत को पूरा करने के लिए दोस्त (Best Friends) से धन उधार लेना पड़ सकता है.
- यदि आप का किसी के साथ जमीन (Property) या फिर किसी अन्य बात को लेकर वाद-विवाद चल रहा है तो उसे कोर्ट-कचहरी ले जाने की बजाय बातचीत से सुलझाने का प्रयास करें अन्यथा आपको बेवजह की तमाम परेशानियां झेलनी पड़ सकती हैं. प्रेम संबंध में सावधानी के साथ कदम बढ़ाएं. वैवाहिक जीवन (Married Life) को सुखमय बनाए रखने के लिए बिजी शेड्यूल (Busy Life) में से कुछ समय जीवनसाथी (Life Partner) के लिए जरूर निकालें.
ये भी पढ़ें: Ashadha Month 2024: आषाढ़ माह 2024 में कब शुरू हो रहा है, इसका महत्व, नियम और व्रत-त्योहार यहां जानें
Disclaimer : यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.