Virgo Weekly Horoscope 24 to 30 March 2024: कन्या राशि चक्र की छठवीं राशि है और इसके स्वामी ग्रह बुध हैं. कन्या राशि वाले जातकों के लिए मार्च का आखिरी सप्ताह यानी 24 से 30 मार्च 2024 का समय बहुत ज्यादा बढ़िया नहीं रहेगा. आपको अपनी वाणी पर नियत्रंण रखने की जरूरत है और स्वभाव में भी विनम्रता लाने की जरूरत, तभी आसानी से यह सप्ताह पार कर पाएंगे, वरना परेशानी खड़ी हो सकती है.
आइये जानते हैं ज्योतिषाचार्य (India Best Astrologer) से कन्या राशि वालों का साप्ताहिक राशिफल विस्तार से (Kanya Saptahik Rashifal 2024)-
कन्या राशि (Virgo Weekly Horoscope)-
कन्या राशि के जातकों को इस सप्ताह अपने वाणी और व्यवहार पर बहुत नियंत्रण रखने की आवश्यकता रहेगी. आपको इस बात का पूरा ध्यान रखना होगा कि आपकी बात से ही बात बनेगी और आपकी बात से ही बात बिगड़ेगी, इसलिए लोगों की छोटी-मोटी बातों को लेकर वाद-विवाद करने की बजाय उसे इग्नोर करना ही आपके लिए बेहतर रहेगा.
सप्ताह की शुरुआत में अचानक से कुछ बड़े खर्च आपका बजट बिगाड़ सकते हैं. कार्यक्षेत्र में कामकाज की अधिकता आपके स्वाभाव में चिड़चिड़ापन ला सकती है. पैतृक संपत्ति की प्राप्ति में दिक्कतें आ सकती हैं.
सप्ताह के उत्तरार्ध में आपको भूमि-भवन से जुड़े मामलों को सुलझाने खूब भाग-दौड़ करनी पड़ सकती है. कोर्ट-कचहरी के चक्कर लगाने पड़ सकते हैं. सेहत की दृष्टि से भी यह समय आपके लिए सही नहीं कहा जाएगा. कोई पुरानी बीमारी के उभरने या मौसमी बीमारी के चलते आपको शारीरिक-मानसिक कष्ट हो सकता है.
विदेश में करियर-कारोबार के लिए प्रयासरत लोगों का इंतजार बढ़ सकता है. प्रेम संबंध को बेहतर बनाए रखने के लिए किसी भी प्रकार की गलतफहमी न पैदा होन दें.
कन्या राशि वालों के लिए उपाय –पक्षियों को दाना डालें.
ये भी पढ़ें: Kumbh April Horoscope 2024: अप्रैल में खतरे में पड़ सकती है कुंभ राशि वालों की नौकरी, करनी होगी कड़ी मेहनत, पढ़ें अपना मासिक राशिफल
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.