Virgo Weekly Horoscope 7 to 13 october 2024: ग्रह-नक्षत्रों की चाल के आधार पर यह सप्ताह यानी 7 से 13 अक्टूबर 2024 तक का समय कई राशियों के लिए महत्वपूर्ण रहने वाला है. साप्ताहिक राशिफल में जानेंगे कन्या राशि वालों के लिए इस नए हफ्ते के आने वाले 7 दिन कैसे रहेंगे.


बात करें कन्या (Kanya Rashi) की तो, यह राशिचक्र की छठी राशि है, जिसके स्वामी बुध हैं. ज्योतिष के अनुसार 7-13 अक्टूबर 2024 तक का समय कन्या राशि वालों के लिए यह सप्ताह अच्छा रहने वाला है.


इस सप्ताह आपके ऊपर काम का अतिरिक्त बोझ रहेगा. लेकिन आपके काम की तारीफ भी की जाएगी अगर संतान है तो उसके साथ समय बिताएं. . आइये जानते हैं कन्या राशि वालों का साप्ताहिक राशिफल (Saptahik Rashifal).


कन्या राशि साप्ताहिक राशिफल (Kanya Saptahik Rashifal 2024)



  • सप्ताह के शुरुआत (Week Starting) में आपके सरल स्वभाव की वजह से समाज में आपकी मान-प्रतिष्ठा बनी रहेगी तथा सामाजिक गतिविधियों में आपका विशेष सहयोग भी रहेगा. बच्चों की गतिविधियों और संगति पर भी नजर रखें. बेहतर होगा उन्हें सकारात्मक कामों में व्यस्त रखें. निजी व्यस्तता के साथ थोड़ा समय परिवार के साथ भी जरूर बीताएं. पारिवारिक गिले-शिकवे दूर करने का उचित समय है.

  • उधारी लेनदेन से दूर रहें, धोखा होने की आशंका है. बिजनेस के नजरिये से समय ज्यादा अनुकूल नहीं है. मार्केटिंग से जुड़े कार्यों को फिलहाल स्थगित रखें. साझेदारी से जुड़े व्यवसाय में उचित कार्य चलता रहेगा. सरकारी कर्मचारी (Government Employed) के ऊपर कार्य का अत्यधित बोझ रहेगा. तबादले की चाह रखने वालों को अच्छी खबर (Good News) मिल सकती है.

  • घर की छोटी-मोटी बातों को नजरअंदाज रखें, इससे संबंधों में मधुरता बनी रहेगी. युवाओं (New Generation) की दोस्ती प्रेम संबंधों में तब्दील हो सकती है. बात करें हैल्थ की तो किसी चिंता की वजह से नींद ना आने जैसी समस्या रहेगी, जिसकी वजह से सिर दर्द और माइग्रेन की समस्याओं का सामना करना पड़ेगा.


ये भी पढे़ें: Leo Weekly Horoscope (7 to 13 Oct 2024): गलत फैसला करा सकता है बड़ा नुकसान, पढ़ें सिंह का साप्ताहिक राशिफल



Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.