Virgo Weekly Horoscope : यह सप्ताह शुरुआत में आनंद और उत्साह से भरपूर रहने वाला है. मनोबल में वृद्धि होगी. गूढ़ विद्याओं को सीखने का प्रयास करेंगे. भाग्य थोड़ा कमजोर हो सकता है, ऐसे में ईश्वर पर और अधिक भरोसा रखें, वह आपके रुके हुआ कार्यों को बना देंगे. अचानक धन लाभ की संभावना बन रही है, हो सकता है यह आपका कोई पुराना निवेश हो. अनैतिक कार्यों से आपको बचना चाहिए. फर्जी फोन कॉल्स को लेकर अलर्ट रहें, उनके झांसे में फंसकर आप परेशान हो सकते हैं. सप्ताह मध्य में आपकी वाणी में मिठास बढ़ेगी.व्यक्तिगत जीवन बहुत आनन्दमय रहेगा. अपनी इच्छाओं को न दबाएं. धन कमाने के गलत मार्गों के प्रति दिमाग आकर्षित हो सकता है.
 
आर्थिक एवं करियर- बॉस से किसी महत्वपूर्ण विषय को लेकर चर्चा होगी. आय के नये स्रोत विकसित होंगे.जॉब में बदलाव करने का विचार बनेगा. आपकी पद-प्रतिष्ठा बढ़ सकती है.ऑफिस में मान-सम्मान प्राप्त होगा और बॉस से प्रशंसा भी मिलेगी. टीम वर्क में किया गया कार्य पूर्ण होगा. ध्यान रहें संवादहीनता के चलते सहकर्मियों से विवाद न हो. मेडिकल क्षेत्र से जुड़े व्यापारियों को स्टॉक पर पैनी निगाह बनाएं रखनी है. अचानक बड़े सौदे मिलने की संभावना है. कारोबारी यात्राओं के होने के योग बन रहे हैं. बिजनेस डील को लेकर थोड़ी सावधानी रखनी चाहिए. व्यापार को बढ़ाने के लिए उसका प्रचार करें, माउथ पब्लिसिटी भी कारगर साबित होगी. कला क्षेत्र से जुड़े लोगों को बहुत बड़ा लाभ हो सकता है, तो वहीं विद्यार्थियों को उच्च शिक्षण संस्थानों में प्रवेश मिल सकता है. विद्यार्थी वर्ग पढ़ाई पर ध्यान दें.
 
स्वास्थ्य- हेल्थ को लेकर इस सप्ताह खानपान में संयम बरतें और नित्य व्यायाम करें. गैस और कब्ज से संबंधित दिक्कत रहेगी, ऐसे में कोशिश करें की रात के भोजन में बहुत गरिष्ठ न हो. 09 मार्च के बाद आपको स्वास्थ्य की छोटी-मोटी समस्या का सामना करना होगा. स्वास्थ्य को लेकर आप काफी सचेत रहेंगे. पाइल्स के रोगियों की समस्या बढ़ने की आशंका है. यदि सिरदर्द व माइग्रेन से संबंधित समस्या हो तो तुरन्त किसी अच्छे डॉक्टर से सम्पर्क करें. बीपी के मरीज क्रोध से बचकर रहें. इस राशि के बच्चों में कैल्शियम की कमी देखने को मिल सकती है ऐसे में डॉक्टर की सलाह से खानपान व दवाइयों का सेवन कराना चाहिए. 
 
परिवार एवं समाज- घर की साज-सजावट में आप धन खर्च होगा. नये इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों को खरीद सकते हैं.भवन से संबंधित कोई निर्णय लेने जा रहे हो तो एक बार परिवार के सदस्यों की राय भी जान लें. माता-पिता का विशेष आशीर्वाद आपको प्राप्त करेंगे. निजी जीवन की समस्याओं का निवारण होगा. पुराने मित्रों से मुलाकात व फोन पर बात हो सकती है. प्रियजन आपसे काफी प्रसन्न रहने वाले हैं. यात्रा और धार्मिक आयोजन में खर्च अधिक करना पड़ सकता है. घरेलू शांति को अधिक महत्व दें, क्योंकि अंतरिक्ष में ग्रहों की स्थिति घरेलू सुख शांति भंग कर सकती है. जिन लोगों के घर में पारिवारिक कलह या आपसी विवाद अधिक रहता है, वह सप्ताह मध्य में सचेत रहें.  


विवाह के पहले वर-वधु की कुंडली में नाड़ी दोष का पता लगाना क्यों है जरूरी, आखिर कुंडली मिलान में क्यों महत्वपूर्ण है नाड़ी दोष?


मिथुन, कुंभ और मीन राशि को व्यापार में होगा लाभ, जानें किन राशि वालों को मिलेगा मार्च में प्रमोशन